मिरर मीडिया : लोकसभा में सांसद निशिकांत दुबे ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को बलात्कारी कहा। इस मामले पर झारखंड विधानसभा के शीतकालीन सत्र में सत्ता पक्ष के विधायको ने जमकर हंगामा हुआ किया। सदन में निंदा प्रस्ताव पास कर लोकसभा स्पीकर को भेजने की चर्चा हुई। प्रश्नकाल के दौरान पोड़ैयाहाट के विधायक प्रदीप यादव खड़े हुए और कहा, मुझे सूचना देनी है।
इस दौरान उन्होंने लोकसभा के बयान का जिक्र किया। साथ ही सांसद पर भी गंभीर आरोप लगाए।हंगामे के कारण सदन को कार्यवाही को 12:45 तक के लिए स्थगित कर दिया गया।वही सदन के बाहर इस मामले पर जेएमएम विधायक सुदिव्य सोनू ने भी निशिकांत दुबे के इस अमर्यादित टिप्पणी पर सवाल खड़ा करते हुए कहा की ये स्वास्थय राजनीति के लिए ठीक नहीं है।
वहीं सदन में इस मामले को लेकर सत्ता पक्ष के तरफ से हंगामे पर भाजपा विधायक राज़ सिन्हा ने कहा कि सत्ता पक्ष के तरफ से सदन को बाधित करने की परंपरा ठीक नही है। प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी को भी विपक्षी नेता लगातार टारगेट करते है। सत्ता पक्ष सस्ती लोकप्रियता पाने के लिए हो हंगामा कर रहा है।