लेकटाउन में ‘म्याऊं’ पर मचा बवाल, बिल्ली की घुसपैठ से तंग आकर पूर्व IPS की पत्नी ने दर्ज कराई शिकायत

Manju
By Manju
1 Min Read

डिजिटल डेस्क/ कोलकाता : कोलकाता से सटे बिधाननगर पुलिस कमिश्नरेट के लेकटाउन थाने इलाके में एक पूर्व आईपीएस अधिकारी की पत्नी ने पड़ोसी की बिल्ली से तंग आकर थाने में शिकायत दर्ज कराई है। पूर्व आईपीएस अधिकारी पंकज दत्ता की पत्नी इंद्राणी दत्ता का आरोप है कि पड़ोसी की बिल्ली बार-बार उनके घर में घुस आती है, जिससे वह परेशान हैं।

उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि जब उन्होंने पड़ोसी से शिकायत की, तो वह बिल्ली को भगाने के बजाय उनसे अभद्र भाषा में बात करता है। इंद्राणी दत्ता का कहना है कि लेकटाउन थाने में शिकायत दर्ज कराने के बावजूद पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की है।

वहीं, पड़ोसी नबारुन साहा का दावा है कि अगर उनकी बिल्ली किसी के घर में घुस जाती है तो इसमें वह क्या कर सकते हैं। इंद्राणी दत्ता ने आगे आरोप लगाया कि पति की मौत के बाद पड़ोसी उन्हें फ्लैट में नहीं रहने देना चाहते हैं और हमेशा असहयोग करने की कोशिश करते हैं।

Share This Article