HomeUncategorizedचीनी अर्थव्यवस्था एक टाइम बम जैसी: अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडन

चीनी अर्थव्यवस्था एक टाइम बम जैसी: अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडन

विदेश : अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने गुरुवार को कहा कि चीन की अर्थव्यवस्था एक टाइम बम की तरह हो गई है। बढ़ती बेरोजगारी और उम्रदराज कार्यबल की वजह से यह विश्व की अर्थव्यवस्था और अन्य देशों के लिए गंभीर खतरा बनती जा रही है। यह बातें उन्होंने उटाह में चुनाव के लिए फंड इकट्ठा करने के लिए आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान कही।
बता दें कि चीन पर हमला बोलने का बाइडन का यह ताजा मामला है। इससे पहले कैलिफोर्निया में एक कार्यक्रम के दौरान उन्होंने चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग को डिक्टेटर बताया था। साथ ही इसी हफ्ते संवेदनशील तकनीक से जुड़ीं चीनी कंपनियों में अमेरिकी कंपनियों के निवेश पर रोक लगाने की भी घोषणा की थी। वहीं न्यूयार्क टाइम्स ने एक रिपोर्ट में कहा है कि चीन को गति देना वाला इंजन कमजोर हो गया है। कुछ हफ्तों में विकास की रफ्तार में कमी ने इसे कई गुणा बढ़ा दिया है।

Most Popular