भाजमो जमशेदपुर महानगर के जिला मंत्री विकास गुप्ता ने बयान जारी कर जमशेदपुर के तमाम लोगों से अपील की है कि इस वर्ष वे दिवाली को इको फ्रेंडली वे में मनाए और चीन द्वारा निर्मित लाइटों को पूणतः बहिष्कार करें। गुप्ता ने कहा की पर्यावरणीय दुर्दशा हम सभी के भविष्य के लिए एक बड़ी चुनौती बन कर उभर रही है जिसके लिए हमें अभी से सतर्क और सजग होने की आवश्यकता है. दीपावली के त्यौहार में सनातन काल की परंपरा रही है की लक्ष्मी पूजन के बाद पटाखे फोड़ कर इस त्यौहार को अत्यंत आनंद और हर्षोल्लास के साथ हम मनाते हैं किंतु यदि इसी परंपरा को निभाते हुए हम ग्रीन पटाखे जलाए और पर्यावरण को दूषित होने से बचा सके तो मानव जीवन के लिए एक सार्थक कदम होगा साथ ही हमें यह भी संकल्प लेना चाहिए की इस वर्ष चीन द्वारा लाइटो को ना लगाकर हम कुम्हार के दिए एवं स्वदेशी लाइट का उपयोग कर राष्ट्रहित की भावना को प्रबल करें. चीन द्वारा देश की सीमा पर लगातार आक्रमण कर देश की संप्रभुता को खंडित करने की साजिश रची जा रही है ऐसे में उनके वस्तुओं का शहरवासी बहिष्कार कर एकता और देशप्रेम का संदेश दें।