Homeराज्यउत्तराखंडUttarakhand Bus Accident: उत्तराखंड के भीमताल में बड़ा बस हादसा, महिला और...

Uttarakhand Bus Accident: उत्तराखंड के भीमताल में बड़ा बस हादसा, महिला और बच्चे समेत 4 की दर्दनाक मौत, 23 घायल

Uttarakhand Bus Accident: उत्तराखंड के भीमताल क्षेत्र के नजदीक बड़ा हादसा हुआ, जिसमें रोडवेज की बस गहरी खाई में गिर गई। बस में कुल 27 यात्री सवार थे। हादसे की जानकारी मिलते ही एसडीआरएफ की टीम ने मौके पर पहुंचकर राहत और बचाव कार्य शुरू किया। शुरुआती जानकारी के अनुसार, इस दर्दनाक दुर्घटना में 4 लोगों की मौत हो गई, जिसमें एक बच्चा और एक महिला भी शामिल हैं।

बस भीमताल से हल्द्वानी की ओर जा रही थी, लेकिन अनियंत्रित होकर करीब 1500 फीट गहरी खाई में गिर गई। हादसे में 23 लोग घायल हुए हैं, जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद नजदीकी अस्पताल ले जाया गया। घटना के बाद पूरे क्षेत्र में शोक का माहौल है।

सीएम धामी ने व्यक्त किया शोक

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने दुर्घटना पर गहरा दुख प्रकट करते हुए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर लिखा कि भीमताल के पास हुआ यह हादसा बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है। उन्होंने प्रशासन को राहत और बचाव कार्य तेज करने के निर्देश दिए हैं। साथ ही उन्होंने बाबा केदारनाथ से घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना की।

नैनीताल के एसएसपी प्रहलाद मीना ने जानकारी दी कि दुर्घटनास्थल पर पुलिस और राहत दल को तुरंत रवाना किया गया। स्थानीय लोगों की मदद से बचाव कार्य तेजी से चलाया गया। रस्सियों की मदद से घायलों को खाई से बाहर निकाला गया। घायलों को समय पर इलाज दिलाने के लिए हल्द्वानी से 15 एंबुलेंस मंगवाई गईं।

सीएम ने किया आर्थिक सहायता का ऐलान

मुख्यमंत्री धामी ने मृतकों के परिजनों के लिए 10 लाख रुपये की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की। इस राशि में परिवहन निगम की ओर से 5 लाख, सड़क सुरक्षा निधि से 2 लाख, और मुख्यमंत्री विवेकाधीन कोष से 3 लाख रुपये दिए जाएंगे। गंभीर रूप से घायलों को 3 लाख और सामान्य घायलों को 15,000 से 25,000 रुपये तक की सहायता राशि प्रदान की जाएगी।

इस दुर्घटना ने एक बार फिर पहाड़ी क्षेत्रों में सड़क सुरक्षा की गंभीर स्थिति को उजागर कर दिया है। स्थानीय प्रशासन ने दुर्घटना के कारणों की जांच शुरू कर दी है।

Uday Kumar Pandey
Uday Kumar Pandeyhttps://mirrormedia.co.in
मैं उदय कुमार पाण्डेय, मिरर मीडिया के न्यूज डेस्क पर कार्यरत हूँ।

Most Popular