मिरर मीडिया : उत्तराखंड में लंबे समय से बंद चारधाम यात्रा 18 सितंबर से शुरू होने जा रही हैl उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शुक्रवार को कहा है कि, चारधाम यात्रा 18 सितंबर से शुरू होगीl बता दें कि, चारधाम की यात्रा में पड़ने वाले जिलों में अच्छी स्वास्थ्य सुविधाओं की कमी और कोविड महामारी की तीसरी लहर के खतरे को देखते हुए उच्च न्यायालय ने इसी साल जून महीने में चारधाम यात्रा पर रोक लगा दी गई थीl वहीँ चारधाम यात्रा आने वाले प्रतेक यात्रियों को 72 घंटे पहले की कोविड-निगेटिव रिपोर्ट लेकर आना जरूरी होगा।
आपको बता दें की, श्रद्धालुओं को देहरादून स्मार्ट सिटी पोर्टल और देवस्थानम प्रबंधन बोर्ड के पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन कराना होगा। हाईकोर्ट ने अपने आदेश में चमोली, रुद्रप्रयाग और उत्तरकाशी जिलों में होने वाली चारधाम यात्रा के दौरान आवश्यक्तानुसार पुलिस फोर्स लगाने को कहा हैl इसके अलावा भक्त किसी भी कुंड में स्नान नहीं कर सकेंगेl