कस्तूरबा विद्यालय में जल्द भरे जाएंगे शिक्षक की रिक्तियां, विद्युत विभाग को मैनपॉवर बढ़ाने का डीसी का निर्देश

Manju
By Manju
4 Min Read

जमशेदपुर : समाहरणालय सभागार में सांसद विद्युत वरण महतो की अध्यक्षता में जिला विकास समन्वय व अनुश्रवण समिति (दिशा) की बैठक हुई। इसमें पिछली बैठक में लिए गए निर्णयों के अनुपालन प्रतिवेदन की बिदुवार समीक्षा की गई। बैठक में उपायुक्त सूरज कुमार, विधायक जमशेदपुर पूर्वी सरयू राय, विधायक बहरागोड़ा समीर मोहंती, विधायक घाटशिला रामदास सोरेन, विधायक जुगसलाई मंगल कालिंदी, विधायक पोटका संजीव सरदार विधायक प्रतिनिधि जमशेदपुर पश्चिमी, राज्य स्तर से मनोनित सदस्य अशोक कुमार, जिला परिषद अध्यक्ष बुलू रानी सिंह, जिला परिषद उपाध्यक्ष राजकुमार सिंह, प्रमुख, राज्य महिला आयोग की पूर्व अध्यक्ष कल्याणी शरण व अन्य संबंधित जनप्रतिनिधि शामिल हुए। बैठक में विद्युत विभाग की समीक्षा के क्रम में सरकारी स्कूल, उप स्वास्थ्य केन्द्र, पंचायत भवन व आंगनबाड़ी केन्द्रों में विद्युतीकरण की स्थिति की समीक्षा की गई। साथ ही विभिन्न प्रखंड अंतर्गत गांवों में ट्रांसफॉर्मर की आवश्यकता तथा सुचारू बिजली व्यवस्था को लेकर विमर्श किया गया। टीआरडब्लू जमशेदपुर की क्षमता बढ़ाने का निर्णय लेते हुए जीएम विद्युत विभाग को मैनपॉवर बढ़ाने का निर्देश दिया गया ताकि एक दिन में ट्रांसफॉर्मर मरम्मती की 3-4 की संख्या को बढ़ाकर कम से कम 10 किया जा सके। जनप्रतिनिधियों द्वारा उनके संज्ञान में जहां पोल की जगह बांस से बिजली ली गई है इसकी जानकारी सदन में साझा की गई जिसपर अतिशीघ्र यथोचित कार्रवाई के लिए आश्वस्त किया गया। पाइपलाइन बिछाने तथा बिजली तार के लिए सड़क में किए गए गड्ढों के सुदृढ़ीकरण की भी बात सामने आई जिसपर सभी संबंधित पदाधिकारी को आपस में समन्वय स्थापित करते हुए समाधान का निर्देश दिया गया।

पथ निर्माण विभाग की समीक्षा के क्रम में जिले में वैसे सड़क जिनकी मरम्मती पथ निर्माण या राज्य संपोषित मद से होना है इसकी अलग-अलग सूची की मांग कार्यपालक अभियंता से की गई। स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा के क्रम में प्रखंडों में उपलब्ध एंबुलेंस के लिस्टिंग करने का निर्देश देते हुए उपायुक्त ने कहा कि सरकारी एंबुलेंस को ही मरीजों के आवागमन में प्राथमिकता दें। स्वास्थ्य केन्द्रों में आयुष्मान भारत योजना के तहत ज्यादा से ज्यादा क्लेम जेनरेट करने का निर्देश दिया गया। उपायुक्त द्वारा जानकारी दी गई कि स्वास्थ्य विभाग में मैन पॉवर की नियुक्ति प्रक्रियाधीन है, मैन पॉवर मिलने से स्वास्थ्य व्यवस्था और सुदृढ़ होगा। उपायुक्त ने बताया कि कस्तूरबा विद्यालय में शिक्षक की रिक्तियां भी जल्द भरा जाएगा, मनरेगा, पीएम आवास व 15वें वित्त आयोग की रिक्तियों को पूरा करते हुए विकास कार्यों को गति दी जाएगी। प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना, पेयजल स्वच्छता, नगर निकाय एवं शिक्षा विभाग से संबंधित योजनाओं की भी समीक्षा की गई। साथ ही जिले में विकास कार्यों को गति देने के उद्देश्य से माननीय जनप्रतिनधियों द्वारा दिए गए सुझावों व योजनाओं को लेने पर विचार विमर्श किया गया। इस अवसर पर उप विकास आयुक्त परमेश्वर भगत, निदेशक डीआरडीए सौरभ कुमार सिन्हा, नगर निकाय के पदाधिकारी, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी, विद्युत/ पथ निर्माण/ पेयजल व स्वच्छता विभाग के कार्यपालक अभियंता व सहायक अभियंता, जिला भूमि संरक्षण पदाधिकारी समेत अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *