झारखंड व पश्चिम बंगाल के छात्रों के लिए बड़ा मौका
मिरर मीडिया : केंद्रीय खनन और ईंधन अनुसंधान संस्थान में झारखंड और पश्चिम बंगाल प्रोजेक्ट असिस्टेंट और प्रोजेक्ट एसोसिएट पद के लिए रिक्तियां निकाली गई हैं। सीधी भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया गया है। सीधे सिंफर के साइट पर जाकर आवेदन किया जा सकता है।

बता दें कि प्रोजेक्ट एसोसिएट पद के लिए इच्छुक अभ्यर्थियों के पास जूलॉजी या केमेस्ट्री में बीएससी ऑनर्स की डिग्री होनी चाहिए। और प्रोजेक्ट एसोसिएट पद पर आवेदन के लिए कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग में डिप्लोमा होनी अनिवार्य है। साथ ही स्नातकोत्तर मास्टर डिग्री कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग में बीटेक वाले भी इस वादे के लिए आवेदन कर सकते हैं।
संस्थान द्वारा वॉक इन इंटरव्यू का दिनांक 8 मार्च 2022 से 15 मार्च 2022 तक तय किया गया है। इसके लिए अभ्यर्थियों को किसी प्रकार का कोई शुल्क नहीं देना होगा।