जमशेदपुर : ग्रामीण व शहरी क्षेत्र के टीकाकरण केंद्र कल बंद रहेंगे। कल किसी भी सेंटर पर वैक्सीनेशन का काम नहीं किया जाएगा। इसलिए शनिवार को टीकाकरण केंद्रों पर ना जाए। बता दें कि सभी सेंटर पर प्रतिनियुक्त एएनएम व कंप्यूटर ऑपरेटर के साप्ताहिक अवकाश होने के कारण कल टीकाकरण कार्य बंद रखा गया है। जिला प्रशासन के आदेश पर प्रतिनियुक्त कर्मियों के साप्ताहिक अवकाश के कारण अगले आदेश तक प्रत्येक शनिवार को टीकाकरण कार्य बंद रहेगा। रविवार से फिर टीकाकरण का काम संचालित किया जाएगा।