Homeधनबादरेड क्रॉस में 200 लोगों को दिया गया वैक्सीन

रेड क्रॉस में 200 लोगों को दिया गया वैक्सीन

मिरर मीडिया : भारतीय रेड क्रॉस सोसायटी में आज 45+ से ऊपर वाले 200 लोगों को वैक्सीन दिया गया। रेडक्रॉस के संयुक्त सचिव जीतेन्द्र अग्रवाल ने बताया कि आज रेड क्रॉस भवन में 45+ के 200 लोगों को कोवेक्सीन की द्वितीय डोज दी गई। कैंप को सफल बनाने में धनबाद सीएचसी के प्रभारी डॉ सुनील कुमार, रेड क्रॉस के सचिव सह एनडीसी अनुज बांडो, संयुक्त सचिव जितेंद्र अग्रवाल, कोषाध्यक्ष दिलीप सिन्हा, मुख्य आयुक्त संगठन हिन्दुस्तान स्काउट सह विशिष्ट कार्यकारिणी सदस्य आशीष अग्रवाल, सुजीत कुमार, स्वास्थ्य केंद्र के रवि कुमार चौधरी, शालिनी कुमारी, किरण कुमारी, शशि कुमारी, मोयनकारानी मंडल, संगीता एक्का, अंकित मिश्रा का सराहनीय योगदान रहा।

Uday Kumar Pandey
Uday Kumar Pandeyhttps://mirrormedia.co.in
मैं उदय कुमार पाण्डेय, मिरर मीडिया के न्यूज डेस्क पर कार्यरत हूँ।

Most Popular