अगर आप वंदे भारत एक्सप्रेस में सफर करते हैं, तो अब आपको टिकट बुकिंग के दौरान भोजन का विकल्प चुनने की आवश्यकता नहीं होगी। रेलवे बोर्ड ने शुक्रवार, 7 फरवरी को IRCTC को निर्देश जारी कर कहा कि यात्री अब सफर के दौरान भी भुगतान करके सुरक्षित और गुणवत्तापूर्ण भोजन खरीद सकते हैं।
रेलवे बोर्ड को यात्रियों से लगातार शिकायतें मिल रही थीं कि IRCTC स्टाफ उन्हें भोजन देने से इनकार कर देता है, अगर उन्होंने टिकट बुकिंग के समय भोजन का विकल्प नहीं चुना होता। कई यात्री सफर के दौरान तुरंत भुगतान करने को भी तैयार होते थे, लेकिन फिर भी उन्हें खाना नहीं मिलता था। इस समस्या को देखते हुए रेलवे बोर्ड ने यह अहम फैसला लिया है।
वंदे भारत ट्रेनों का तेजी से हो रहा विस्तार
रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने राज्यसभा में जानकारी दी कि पिछले तीन वित्तीय वर्षों में चेन्नई स्थित इंटीग्रल कोच फैक्टरी (ICF) में 640 वंदे भारत कोच बनाए गए हैं। इसके अलावा, कपूरथला स्थित रेल कोच फैक्टरी (IRCF) को 320 वंदे भारत कोच निर्माण का लक्ष्य दिया गया है। उन्होंने यह भी बताया कि पिछले तीन वर्षों में IRCF ने 5414 कोच तैयार किए हैं।
रेलवे के इस नए फैसले से यात्रियों को वंदे भारत ट्रेन में बेहतर सुविधा मिलेगी और सफर के दौरान भोजन की परेशानी नहीं होगी।