HomeDhanbadRailwayनॉन इंटरलॉकिंग कार्य के कारण वाराणसी- सिंगरौली मेमू एवं वाराणसी- शक्तिनगर मेमू...

नॉन इंटरलॉकिंग कार्य के कारण वाराणसी- सिंगरौली मेमू एवं वाराणसी- शक्तिनगर मेमू रहेगी रद्द

उत्तर मध्य रेलवे के प्रयागराज मंडल में चुनार-चोपन खंड के बीच नॉन इंटरलॉकिंग कार्य के कारण निम्नलिखित ट्रेनों का रद्दीकरण किया जाएगा।

रद्द किये जाने वाले ट्रेनों में

क्र.सं. गाड़ी सं. गाड़ी का नाम रद्दीकरण की तिथि

1. 13345 वाराणसी- सिंगरौली  मेमू 18.06.24 से 26.06.24 तक
2. 13346 सिंगरौली- वाराणसी   मेमू 19.06.24 से 27.06.24 तक
3. 13343 वाराणसी- शक्तिनगर  मेमू 20.06.24 से 27.06.24 तक
4. 13344 शक्तिनगर- वाराणसी  मेमू 21.06.24 से 28.06.24 तक

KK Sagar
KK Sagar
उत्कृष्ट लेखनी के लिए निष्पक्षता, पारदर्शिता और ईमानदारी का होना बेहद जरुरी है। और यहीं कई वर्षो का अनुभव मुझे मेरे पत्रकारिता में लेखनी को आकर्षक बनाता है। आप पाठकों का प्यार मुझे ऐसे ही आगे बढ़ने की प्रेरणा देता रहें और आगे भी मैं ऐसे ही लिखता रहूं। k k sagar....✍️....

Most Popular