जमशेदपुर : पूर्वी सिंहभूम डीसी के निर्देश पर कदमा सोनारी के इंसिडेंट कमांडर सुकल उरांव और उनके सर्विलांस टीम द्वारा कदमा बाज़ार क्षेत्र के रोड में लगाने वाले सब्जी विक्रेताओं को गणेश मैदान में 8 जनवरी से लगाने का निर्देश दिया गया। साथ ही कदमा बाज़ार क्षेेत्र के रोड में मछली और मुर्गा विक्रेताओं को अपना दुकान 8 जनवरी से शहीद निर्मल महतो मैदान में लगाने का निर्देश दिया गया।
वहीं सभी दुकानदार और ग्राहकों को मास्क लगाना, हैंड सैनिटाइजर का उपयोग करना और सोशल डिस्टेंस का पालन करना का भी निर्देश दिया गया है। वहां के फास्ट फूड व डोसा, इडली विक्रेता व होटल वालों को पार्सल देने का देने का निर्देश दिया गया। वहीं आज सोनारी थाना छेत्र में मास्क चेकिंग, हैंड सैनिटाइजर का उपयोग करना और सोशल डिस्टेंसिंग के पालन का निर्देश दिया गया।