मिरर मीडिया : बीती रात जिला परिवहन पदाधिकारी के नेतृत्व में वाहन जांच अभियान चलाया गया। आपको बता दें कि DTO राजेश कुमार के द्वारा NH2 पर कई वाहनों की जांच की गई। इस क्रम में कुल 50 वाहनों की जांच में कुल 18 वाहनों पर विभिन्न धाराओं के तहत करवाई की गई।
इस बाबत overnight, टैक्स, फिटनेस को लेकर चालान काटा गया जिसमें करीब साढ़े चार लाख का जुर्माना भी वसूला गया। वहीं DTO कि माने तो आगे भी वाहनों की जांच जारी रहेगी।