जमशेदपुर : पूर्वी सिंहभूम जिले में पंचायत चुनाव की तैयारियां शुरू हो गई हैं। जिला निर्वाचन पदाधिकारी(पंचायत) विजया जाधव के निर्देश पर मतदान केन्द्रों में न्यूनतम सुविधाएं सुनिश्चित करने को लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए है।

इसी क्रम में सभी प्रखड विकास पदाधिकारी व अंचल अधिकारी द्वारा अपने पोषक क्षेत्र अंतर्गत विभिन्न मतदान केन्द्रों का भौतिक सत्यापन करते हुए निर्वाचन आयोग की मार्गदर्शिका के अनुसार न्यूनतम सुविधाएं बहाल करने को लेकर आवश्यक कदम उठाये जा रहे हैं।

मतदान केन्द्रों के निरीक्षण के क्रम में रैम्प की व्यवस्था, पेयजल की व्यवस्था, पर्याप्त फर्नीचर, समुचित रोशनी, शौचालय की उपलब्धता का जांच करते हुए जिला मुख्यालय को रिपोर्ट किया जा रहा है। साथ ही हेल्प डेस्क, समुचित संकेतक आदि की व्यवस्था सुनिश्चित करने को लेकर आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।