पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार के विरोध में शनिवार को झारखंड के धनबाद स्थित रणधीर वर्मा चौक पर विश्व हिंदू परिषद (विहिप) और बजरंग दल के बैनर तले जोरदार आक्रोश रैली और धरना-प्रदर्शन किया गया। इस कार्यक्रम में भाजपा विधायक राज सिन्हा, इस्कॉन के महंत, भाजपा कार्यकर्ता और बजरंग दल के सैकड़ों सदस्य शामिल हुए। प्रदर्शन के दौरान भारी संख्या में लोगों की मौजूदगी देखी गई, जिससे पूरे क्षेत्र का माहौल गरमाया रहा।
कांग्रेस और महागठबंधन की चुप्पी पर उठाए सवाल
प्रदर्शन के दौरान मीडिया से बात करते हुए विधायक राज सिन्हा, इस्कॉन के महंत और भाजपा कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस और महागठबंधन के नेताओं की चुप्पी पर सवाल उठाए। उन्होंने पूछा कि आखिर राहुल गांधी, सोनिया गांधी और प्रियंका गांधी जैसे बड़े नेता ऐसे गंभीर मुद्दे पर मौन क्यों हैं? उन्होंने आरोप लगाया कि इनकी खामोशी तुष्टिकरण की राजनीति को बढ़ावा दे रही है।
ममता बनर्जी के इस्तीफे और राष्ट्रपति शासन की मांग
प्रदर्शनकारियों ने केंद्र सरकार से मांग की कि पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को तत्काल पद से हटाया जाए और राज्य में राष्ट्रपति शासन लागू किया जाए, ताकि वहां रह रहे हिंदुओं की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके। प्रदर्शनकारियों ने कहा कि अब समय आ गया है जब ऐसे मुद्दों पर सख्त कदम उठाए जाएं।
इस आक्रोश रैली के जरिए बजरंग दल और विहिप ने पश्चिम बंगाल में हिंदुओं के खिलाफ हो रहे अत्याचारों को लेकर राष्ट्रव्यापी चेतावनी दी है और साफ किया है कि यदि जल्द कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया तो आंदोलन और तेज किया जाएगा।