मिरर मीडिया : बलियापुर अंचल अंतर्गत राजस्व कर्मी द्वारा घूस मांगे जाने के वायरल वीडियो के बाद जिला प्रशासन ने संज्ञान लेते हुए जांच टीम का गठन किया है जिसका नेतृत्व एडीएम कुमार ताराचंद करेंगे। हालांकि पूरे मामले पर बलियापुर के राजस्व कर्मचारी रमेश कुमार सिंह से 2 दिनों के अंदर स्पष्टीकरण भी मांगा गया है। वहीं पूरे मामले पर विस्तृत जानकारी देते हुए एडीएम कुमार ताराचंद ने बताया कि राजस्व कर्मचारी को शो कॉज कर जवाब मांगा गया है जवाब मिलने पर समीक्षा की जाएगी संतोषप्रद जवाब नहीं होने पर नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।
गौरतलब है कि राजस्व कर्मचारी रमेश सिंह का एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें वह पैसे लेते हुए दिख रहे थे एवं इस मामले में पैसे लिए जाने की बात सामने आ रही थी। वहीं संबंधित रैयत विजय गोप ने शनिवार को ही इस संबंध में उपायुक्त से लिखित शिकायत भी की थी। जिसमें राजस्व कर्मचारी द्वारा कागज को दुरुस्त करने के नाम पर 15 लाख मांगे जाने के आरोप रैयत के द्वारा लगाए गए थे। सूत्रों कि माने तो रैयत द्वारा 12 लाख दे दिया गया था एवम बकाया 3 लाख नहीं देने के बाद कागज से रैयत का नाम हटा दिया गया था। इस बाबत रैयत ने अपर समाहर्ता सहित अन्य अधिकारियों को भी इसकी शिकायत की थी लेकिन कोई कार्रवाई नहीं होने के बाद उपायुक्त से मिलकर इसकी लिखित शिकायत की थी, जिसके बाद उपायुक्त ने इस पूरे मामले में संज्ञान लिया।
बता दें कि अंचल कार्यालय में राजस्व कर्मचारी एवं अधिकारियों के द्वारा लगातार रैयत एवं जमीन मालिकों को दाखिल खारिज, म्यूटेशन एवं जमीन से संबंधित दस्तावेजों को दुरुस्त कराने के एवज में मोटी रकम की मांग की जाती है पैसे नहीं मिलने के एवज में उन्हें महीने दर महीने भटकना पड़ता है साथ ही पैसे की लालच में राजस्व कर्मचारी एवं अधिकारी जमीन किसी और के नाम पर कर देते हैं और आम पब्लिक इसमें पीस जाता है। आपको बता दें कि उपायुक्त द्वारा लगाया जा रहे जनता दरबार में भी लगातार इस प्रकार की शिकायतें मिलती रही है बावजूद इसके आम पब्लिक को अभी तक राहत नहीं मिल पाई है।