धनबाद – RPF की सतर्कता से पाटलिपुत्रा एक्सप्रेस में मोबाइल चोरी करने वाला शातिर अपराधी गिरफ्तार, दो स्मार्टफोन बरामद

KK Sagar
3 Min Read

धनबाद : रेल यात्रियों की सुरक्षा के लिए चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) और राजकीय रेल पुलिस (जीआरपी) की संयुक्त टीम ने बड़ी सफलता हासिल की है। कतरासगढ़ रेलवे स्टेशन पर पाटलिपुत्रा एक्सप्रेस (ट्रेन नंबर 18622) से यात्रियों के मोबाइल चोरी करने वाले एक शातिर अपराधी को रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया। उसके पास से दो चोरी के स्मार्टफोन बरामद हुए हैं, जिनकी अनुमानित कीमत करीब 30 हजार रुपये है

तलाशी में दो चोरी के मोबाइल फोन बरामद

घटना 24/25 दिसंबर 2025 की रात की है। वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त के निर्देशन में प्रभारी निरीक्षक के नेतृत्व में आरपीएफ पोस्ट धनबाद (कतरासगढ़ कैंप) और जीआरपी कतरासगढ़ की टीम स्टेशन पर गश्त कर रही थी। रात करीब 2:11 बजे जब पाटलिपुत्रा एक्सप्रेस पहुंची, तो एस-3 कोच से एक व्यक्ति उतरता दिखा। आरपीएफ कर्मियों को देखते ही वह भागने लगा। टीम ने उसे घेराबंदी कर पकड़ लिया। तलाशी में उसके पास से दो चोरी के मोबाइल फोन मिले।

पूछताछ में आरोपी ने कबूला

पूछताछ में आरोपी ने कबूल किया कि वह अपने फरार साथी शेख राजू के साथ मिलकर ट्रेन के एस-3 कोच में सो रहे यात्रियों के मोबाइल चुराए थे। बरामद मोबाइलों में एक आसमानी रंग का सैमसंग स्मार्टफोन और एक स्काई ब्लू रंग का रेडमी स्मार्टफोन शामिल है। इसके अलावा 70 रुपये नकद भी बरामद हुए।

गिरफ्तार आरोपी मुब्बारक खान (उम्र करीब 30 वर्ष), पिता मंसूर खान, रांची के रातू थाना निवासी है। जबकि फरार आरोपी: शेख राजू, निवासी कांटाडीह, थाना झालदा, जिला पुरुलिया (पश्चिम बंगाल)।

बीएनएस के तहत मामला दर्ज

आरपीएफ ने समय 3:05 बजे मोबाइल जब्त कर आरोपी को गिरफ्तार किया। जीआरपी कतरासगढ़ ने ललन कुमार की शिकायत पर कांड संख्या 18/25 दिनांक 25/12/25 धारा 317(5), 3(5) बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया गया। जांच का जिम्मा एएसआई सीताराम महतो को सौंपा गया है।

आरपीएफ अधिकारियों ने बताया कि आरोपी का आपराधिक इतिहास चेक किया जा रहा है। पूछताछ में उसने रांची में मारपीट का एक पुराना केस होने की बात कही, लेकिन चोरी के कोई मामले दर्ज नहीं होने का दावा किया।

Share This Article
उत्कृष्ट, निष्पक्ष, पारदर्शिता और ईमानदारी - पत्रकारिता की पहचान है k k sagar....✍️....