मिरर मीडिया : धनबाद जिले में दुर्गा पूजा को शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न कराने को लेकर जिला प्रशासन ने बड़ी सजगता निभाई है। जिला प्रशासन ने इसमें बड़ी तत्परता दिखाई है। वहीं धनबाद उपायुक्त द्वारा दिए गए दिशा निर्देश और लगातार पूजा पंडालों का उपायुक्त द्वारा निरीक्षण कर दिशा निर्देश दिए जाते रहे हैं। इसी क्रम में नवमी को देर रात तक उपायुक्त वरुण रंजन ने सेंट्रलाइज्ड कंट्रोल रूम से शहर के प्रमुख पूजा पंडालों का निरीक्षण किया। साथ ही कंट्रोल रूम में प्रतिनियुक्त कर्मियों को सजग रहने और किसी समस्या की जानकारी मिलने पर संबंधित वरीय पदाधिकारी से संपर्क कर उसका समाधान करने का निर्देश दिया।
इस दौरान उन्होंने विशेषकर केटेगरी “ए’ में शामिल झारखंड मैदान, बैंक मोड़, तेतुलतल्ला, कतरास रानी बाजार, भूली के पूजा पंडालों में श्रद्धालुओं तथा ट्रैफिक मुवमेंट इत्यादि का बारीकी से निरीक्षण किया। जहां श्रद्धालुओं की भीड़ अधिक थी उस पूजा समिति को कंट्रोल रूम से आवश्यक निर्देश दिए और जेपी चौक बैंक मोड़, स्टील गेट, झारखंड मैदान के पास ट्राफिक व्यवस्था का जायजा लिया।
वहीं मिरर मीडिया से वार्ता के दौरान उन्होंने बताया कि शांतिपूर्ण माहौल में दुर्गा पूजा संपन्न कराने को लेकर जिला प्रशासन द्वारा सभी संबधित अधिकारियों को पहले से ही निर्देश दिए गए हैं यातायात व्यवस्था सहित अन्य मामलों पर कंट्रोल रूम से निरीक्षण किया जा रहा है और पूजा पंडाल के संचालकों को भी निर्देश दिए गए हैं। कई जगह उनके द्वारा पूजा पंडालो का निरीक्षण किया जा चुका है और सुरक्षा की दृष्टि कौन को ध्यान में रखते हुए मार्गदर्शन भी दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि सभी के सहयोग सही हर काम संभव होता है उन्होने पुजा आयोजको के साथ साथ धनबाद वासियों का भी आभार जताया जो एक बेहतर व्यवस्था में मददगार साबित हुई।
उपायुक्त वरुण रंजन के साथ कंट्रोल रूम के प्रभारी सह अपर समाहर्ता विनोद कुमार, यूआइडी पदाधिकारी अमित कुमार सिंह, आइटी मैनेजर रुपेश मिश्रा के अलावा सदर अस्पताल, स्वास्थ्य सेवा, पुलिस सहित नागरिक सुविधाएं प्रदान करने वाले विभागों के कर्मी मौजूद थे।