बिहार के बेतिया में गुरुवार को विजिलेंस विभाग ने जिला शिक्षा अधिकारी (DEO) रजनीकांत प्रवीण के आवास पर छापेमारी की। यह कार्रवाई अवैध रूप से संपत्ति अर्जित करने की शिकायत के बाद की गई, जिससे जिले के शिक्षा विभाग में हड़कंप मच गया है।
पटना से पहुंची विजिलेंस टीम ने की छापेमारी
जानकारी के अनुसार, पटना से आई विजिलेंस टीम ने सुबह से बसंत बिहार मोहल्ले में स्थित उनके किराए के मकान पर छापा मारा और घंटों तक पूछताछ की। छापेमारी के दौरान भारी मात्रा में नकदी बरामद हुई है, जिसे गिनने के लिए नोट गिनने वाली मशीन मंगाई गई है।
तीन साल से पदस्थापित हैं जिला शिक्षा अधिकारी
रजनीकांत प्रवीण पिछले तीन वर्षों से बेतिया में जिला शिक्षा अधिकारी के पद पर कार्यरत हैं। उन पर आरोप है कि उन्होंने अवैध रूप से संपत्ति अर्जित की है। विजिलेंस की टीम ने उनके बेतिया स्थित आवास के अलावा अन्य ठिकानों पर भी छापेमारी की है, हालांकि अन्य स्थानों से मिली जानकारी का अभी खुलासा नहीं किया गया है।
पुलिस बल की तैनाती, छानबीन जारी
विजिलेंस टीम की कार्रवाई के दौरान घर के अंदर और बाहर पुलिस बल तैनात किया गया है। टीम रजनीकांत प्रवीण से पूछताछ कर रही है और उनके बैंक खातों सहित अन्य संपत्तियों की जांच कर रही है।
फिलहाल, इस छापेमारी से शिक्षा विभाग में हड़कंप मचा हुआ है, और लोगों में चर्चाओं का दौर जारी है। विजिलेंस की टीम आगे की जांच में जुटी हुई है।