मिरर मीडिया : मंगलवार को सीएसआईआर केंद्रीय खनन एवं ईंधन अनुसंधान संस्थान में अमृत महोत्सव के तहत ‘विज्ञान सर्वत्र पूज्यते’ कार्यक्रम का उद्घाटन किया गया। बता दे कि इस कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि के तौर पर डीजीएमएस के महानिदेशक प्रभात कुमार एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में डॉ एपीजे अब्दुल कलाम विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफ़ेसर प्रदीप कुमार मिश्रा ने फीता काटकर किया। यह विज्ञान मेला 22 फरवरी से लेकर 28 फरवरी तक आयोजित किया गया है। इस कार्यक्रम में 200 से अधिक बच्चों द्वारा मॉडल प्रोजेक्ट बनाकर प्रदर्शनी लगाया है।
वहीं बातचीत के दौरान सीएसआईआर के चीफ साइंटिस्ट जेके सिंह ने बताया कि इस कार्यक्रम का मकसद विज्ञान को जन-जन तक पहुंचाना है। वही स्कूली बच्चों द्वारा सिंफर प्रांगण में प्रदर्शन लगाया गया है। केंद्र विद्यालय मैथन के छात्राओं ने रोड पर होने वाले एक्सीडेंट से बचने के लिए मॉडल बनाया है।