HomeUncategorizedगणतंत्र दिवस परेड के लिए वर्कर्स कॉलेज के विजय उरांव हुआ चयन

गणतंत्र दिवस परेड के लिए वर्कर्स कॉलेज के विजय उरांव हुआ चयन

जमशेदपुर। जमशेदपुर वर्कर्स महाविद्यालय के प्राचार्य डॉक्टर सत्यप्रिया महालिक ने एक सादे समारोह में एनएसएस के वॉलिंटियर विजय उरावँ का अभिनंदन किया। विजय उरांव का चयन आगामी गणतंत्र दिवस परेड के लिए हुआ है। इस अवसर पर एनएसएस के दोनों कार्यक्रम पदाधिकारी प्रोफेसर पुष्पा लिंडा एवं अरविंद कुमार उपस्थित थे । इन लोगों ने विजय उरांव के उज्जवल भविष्य की कामना की। विजय उरांव महाविद्यालय के भूगोल ऑनर्स के सेमेस्टर वन का छात्र है तथा गणतंत्र दिवस परेड में जमशेदपुर से एकमात्र इन्हीं का चयन पूरे कोल्हान विश्वविद्यालय से हुआ है इससे महाविद्यालय परिवार काफी गौरवान्वित है ।प्राचार्य ने इसके सफल एवं सुखद भविष्य की कामना की।

Most Popular