बोकारो में विकास को मिली रफ्तार: विधायक श्वेता सिंह ने दो सड़कों के निर्माण का किया शिलान्यास

KK Sagar
1 Min Read

बोकारो: जिले के विकास कार्यों को आगे बढ़ाते हुए कांग्रेस विधायक श्वेता सिंह ने बुधवार को दो सड़कों के निर्माण कार्य का शिलान्यास किया। कुल 1 करोड़ 75 लाख रुपए की लागत से बनने वाली ये सड़कें रानी पोखर के जगन्नाथ नगर और जोशी कॉलोनी में बनाई जाएंगी।

जगन्नाथ नगर में बनने वाली सड़क पर 1 करोड़ 14 लाख रुपए खर्च किए जाएंगे, जबकि जोशी कॉलोनी की सड़क के लिए 61 लाख रुपए स्वीकृत किए गए हैं। शिलान्यास के अवसर पर स्थानीय लोगों की उपस्थिति रही और उन्होंने विधायक का स्वागत किया। विधायक ने पारंपरिक तरीके से नारियल फोड़कर निर्माण कार्य की शुरुआत की।

इस मौके पर विधायक श्वेता सिंह ने कहा, “इन सड़कों के बनने से आम जनता को आवागमन में काफी सुविधा होगी। वर्षों से लोग सड़क की मांग कर रहे थे, अब उनका सपना साकार हो रहा है।”

विधायक ने निर्माण कार्य की गुणवत्ता पर खास जोर देते हुए संवेदक को स्पष्ट निर्देश दिए। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा, “अगर काम में गुणवत्ता से समझौता किया गया, तो इसकी जांच कराई जाएगी और दोषियों पर सख्त कार्रवाई होगी।”

Share This Article
उत्कृष्ट, निष्पक्ष, पारदर्शिता और ईमानदारी - पत्रकारिता की पहचान है k k sagar....✍️....