हथियारों से लैस ग्रामीणों ने कांड्रा में विद्युत विभाग के अधिकारियों, कर्मियों पर किया हमला, कई घायल, केस दर्ज

Manju
By Manju
2 Min Read

जमशेदपुर : पारंपरिक हथियारों से लैस ग्रामीणों ने कांड्रा में निर्माणाधीन ग्रीन सब स्टेशन और संचालन लाइन 132/33 केवी ग्रिड का काम करा रहे विद्युत विभाग के अधिकारियों, एजेंसी कर्मियों पर हमला बोल दिया। इस हमले में चांडिल प्रमंडल के वरीय प्रबंधक सुदीप सिंघा, मेंधज एजेंसी के कर्मचारी सौरभ कुमार, फ्लोमोर लिमिटेड के कर्मचारी रत्नेश वल्लभ, कुश कुमार सहित कई कर्मी घायल हुए हैं। साथ ही 2X50 एमवीए पावर ट्रांसफार्मर, 3 जेसीबी, एक जनरेटर, लेबर शेड टेबल कुर्सी आदि को क्षतिग्रस्त कर दिया। इस संबंध में चांडिल संचरण प्रमंडल के वरीय प्रबंधक सुदीप सिंघा ने कांड्रा थाने में संग्राम मार्डी, बप्पी महतो, उमेश महतो, निशि महतो, विनय महतो, विमल महतो, बुद्धेश्वर महतो, मंजू महतो, संध्या देवी, बबिता देवी, शकुंतला, जागृति महतो, मोहिनी महतो, शेफाली महतो, प्रमिला महतो, अर्चना महतो, संध्या रानी महतो सहित अन्य के खिलाफ जान से मारने का प्रयास करने और सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाने का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज कराया है।

बता दें कि इस पावर सबस्टेशन निर्माण कार्य के लिए राज्य सरकार द्वारा गम्हरिया प्रखंड के कांड्रा मौज में 7 एकड़ जमीन झारखंड ऊर्जा संचालन लिमिटेड को स्थानांतरित किया गया है। यहां एक महीने पूर्व पावर ग्रिड सबस्टेशन का निर्माण किया निर्माण कार्य शुरू होते ही ग्रामीणों ने विरोध शुरू कर दिया। जिसके बाद विभागीय अधिकारियों ने उपायुक्त से दंडाधिकारी और पुलिस बल की तैनाती की मांग की। इस पर संज्ञान लेते हुए उपायुक्त ने 30 जनवरी से लेकर 13 फरवरी 2024 तक 15 दिनों के लिए दंडाधिकारी और पुलिस बलों की प्रतिनियुक्ति की गई। जैसे ही मंगलवार को काम शुरू हुआ कि संग्राम मार्डी के नेतृत्व में 40-50 ग्रामीणों ने हरवे हथियार के साथ निर्माण स्थल पर हमला कर दिया।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *