Table of Contents
Dhanbad जिले के सिंदरी क्षेत्र के कुछ मतदान केंद्रों में ग्रामीणों द्वारा मतदान का बहिष्कार किया गया लिहाजा सिंदरी के उत्क्रमित उच्च विद्यालय स्थित मतदान केंद्र संख्या 398, 399 व 400 पर मतदान अपने तय समय से शुरु नहीं हो पाया। बता दें कि इन मतदान केंद्रों के करीब 3400 मतदाताओं ने वोट बहिष्कार कर दिया।
वोट बहिष्कार के बाद जिला प्रशासन के निर्देश पर ग्रामीणों से मिलने पहुंचे पदाधिकारी
इधर ग्रामीणों द्वारा जब चुनाव बहिष्कार की सूचना जिला प्रशासन को मिलते ही जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त धनबाद के निर्देश पर डीएसपी भूपेंद्र प्रसाद रावत, डीएसपी विधि व्यवस्था शंकर कामती, बीडीओ बलियापुर अजीत कुमार सिन्हा, सिंदरी थाना प्रभारी शैलेंद्र कुमार केंद्र पहुंचे।
ग्रामीणों ने कहा सरकार से कोई उम्मीद नहीं इसलिए वोट बहिष्कार कर हम पौधरोपण कर रहें हैं
वोट बहिष्कार कर रहें ग्रामीणों का कहना था कि मतदान करने से मतदान करने का कोई औचित्य नहीं रह गया है। अब सरकार से कोई उम्मीद नहीं रही हमलोग यहाँ रिफ्यूजी की तरह रह रहे हैं जबकि हमारे पास कोई प्रमाण पत्र भी नहीं है। इसे लेकर सरकार से हमने कई बार गुहार लगाई, लेकिन किसी ने हमारी नहीं सुनी लिहाजा हमलोगो ने वोट का बहिष्कार किया। हम पौधारोपण कर रहे हैं। क्योंकि यह हमें ऑक्सीजन देगा। हमें जीवन देगा सरकार हमें कुछ नहीं देगी।
लिखित आश्वासन के बाद ग्रामीण मतदान करने के लिए हुए तैयार
बता दें कि ग्रामीण अपनी विस्थापित, आवासीय, जाति प्रमाण पत्र, राज्य और केंद्र सरकार के विभिन्न योजनाओं का लाभ दिलाने, गांव में निशुल्क बिजली व पानी की आपूर्ति की मांगो को लेकर चुनाव बहिष्कार को लेकर अड़े थे जिसके बाद जिला प्रशासन की तरफ से गए अधिकारीयों के साथ लंबी बातचीत चली और लिखित आश्वासन मिलने के बाद ही वहाँ के ग्रामीण मतदान करने के लिए तैयार हुए।
7 बजे मतदान शुरू ना होकर पहला वोट पौने ग्यारह बजे डाला गया
आश्वासन मिलने के बाद डीएसपी भूपेंद्र प्रसाद रावत और डीएसपी विधि व्यवस्था शंकर कामती ने मोर्चा के अध्यक्ष भक्तिपद पाल के साथ जाकर मतदान करवाया जिसके साथ ही ग्रामीणों ने मतदान करना शुरु कर दिया। जानकारी दे दें कि 7 बजे मतदान के समय पर वोट शुरू ना होकर पहला वोट पौने ग्यारह बजे डाला गया।
मतदान केंद्रों पर लाइट सहित अन्य सुविधाओं की की गई उचित व्यवस्था – धनबाद उपायुक्त
इस बाबत धनबाद जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह धनबाद उपायुक्त ने बताया कि ग्रामीणों द्वारा वोट का बहिष्कार किया गया था हालांकि सभी को मना लिया गया है वह वोट देंगे। वहीं उक्त मतदान केंद्रों पर लाइट वगैरह की उचित व्यवस्था कराई गई है ताकि मतदाताओं को कोई परेशानी ना हो।
झारखंड के चार लोकसभा सीट रांची, धनबाद, जमशेदपुर और गिरिडीह पर सम्पन्न हुआ मतदान
गौरतलब है कि बता दें कि देश के छठे चरण के तहत झारखंड में तीसरे चरण की चार लोकसभा सीटों रांची, धनबाद, जमशेदपुर और गिरिडीह पर 25 मई को मतदान सम्पन्न हुआ।