मिरर मीडिया धनबाद : बेलगाड़िया ग्रामीण क्षेत्र को नगर निगम में तब्दील करने के विरोध में हजारों की संख्या में ग्रामीणों ने मार्च रैली निकाल नगर निगम के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। इस दौरान रैली के माध्यम से हजारों की संख्या में लोग सीओ कार्यालय का घेराव भी किए ।
वहीं नगर निगम के खिलाफ आक्रोश व्यक्त करते हुए ग्रामीणों ने बताया कि पंचायत को नगर निगम में तब्दील करने का यह गलत तरीका है नगर निगम के द्वारा टैक्स वसूली को लेकर ग्रामीण क्षेत्रों को नगर निगम में तब्दील करने का प्रयास किया जा रहा है उन्होंने यह भी कहा कि बेलगाड़िया में वैसे भी किसी भी तरह का रोजगार का साधन नहीं है किसी भी तरह की कोई सुविधा नहीं है।
झरिया से लोगों को बेलगाड़िया में बसाया गया है लेकिन यहाँ की निवासी मूलभूत सुविधा से वंचित है उन्होंने यह भी कहा कि जल्द ही नगर निगम अपना फैसला वापस लें अन्यथा जिला मुख्यालय पर जाकर जोरदार विरोध किया जाएगा साथ ही धनबाद उपायुक्त से मिलकर ज्ञापन सौंपा जाएगा इसके बावजूद भी कोई सुनवाई नही हुई तो नगर निगम का घेराव कर जोरदार विरोध प्रदर्शन किया जाएगा।