मिरर मीडिया : पढ़ो और लड़ो का नारा देकर झारखंड के ग्रामीणों को जागरूक करने वाले झामुमो के संस्थापक सह पूर्व सांसद व विधायक विनोद बिहारी महतो कि रविवार को पुण्यतिथि मनाई गईं। इस दौरान धनबाद रेलवे स्टेशन स्थित उनके प्रतिमा पर टुंडी विधायक मथुरा महतो ने उन्हें श्रद्धांजलि दिया। इस दौरान झारखंड मुक्ति मोर्चा के कई नेता और कार्यकर्ता भी मौजूद रहे।

श्रद्धांजलि देने के बाद टुंडी विधायक ने कहा की विनोद बाबू झारखंड मुक्ति मोर्चा के जन्मदाता रहें है। उनके दिखाए हुए रास्तों पर चलने का काम कर रहें है। उनके पुण्यतिथि पर जिला और राज्य में कई जगह उनको श्रद्धांजलि दिया जा रहा है।