HomeUncategorizedबांग्लादेश में हिंसा का दौर जारी, बस समेत एक व्यक्ति को जलाया...

बांग्लादेश में हिंसा का दौर जारी, बस समेत एक व्यक्ति को जलाया जिंदा

विदेश: बांग्लादेश में रविवार को मुख्य विपक्षी बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी (बीएनपी) ने हड़ताल का आह्वान किया है। जिसके बाद से ही हिंसा का दौर जारी रही। उपद्रवियों ने ढाका में दो बसों में आग लगा दी, जिससे एक व्यक्ति बस में ही जिंदा जल गया।

बता दें कि एक दिन पहले भी हिंसा में एक पुलिसकर्मी की मौत और सुरक्षाकर्मियों समेत 200 से अधिक लोग घायल हुए थे। इसे लेकर बांग्लादेश के गृहमंत्री असदुज्जमां खान कमाल ने कहा है कि पुलिसकर्मी अमीरुल इस्लाम की बीएनपी के एक छात्र नेता ने पीटकर हत्या कर दी थी। मुख्य न्यायाधीश के आवास पर भी हमला बोला गया, जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई की।

वहीं, रविवार को जिस शख्स की मौत हुई वह बस में हेल्पर था और उसी के अंदर सो रहा था। एक अन्य घटना बैतुल मुकर्रम मस्जिद के दक्षिणी गेट पर हुई, जिसमें परिवहन विभाग की बस में आग लगा दी गई। इसके अलावा उत्तरा में तीन बीआरटीसी बसों पर ईंटें फेंकी गईं, जिससे बसों के शीशे टूट गए। अतिरिक्त पुलिस आयुक्त (डीबी) हारुन अर रशीद ने कहा कि हड़ताल के समर्थन में विभिन्न स्थानों पर मार्च और धरने की सूचना थी। इस दौरान कई पुलिस वाहनों को आग के हवाले कर दिया गया।

Most Popular