डिजिटल डेस्क। मिरर मीडिया: मणिपुर में हिंसा की बढ़ती घटनाओं के मद्देनजर, इंफाल पश्चिम और इंफाल पूर्व के जिला मजिस्ट्रेटों ने मंगलवार की सुबह 11:00 बजे से दोनों जिलों में कर्फ्यू लागू कर दिया है। हालात की गंभीरता को देखते हुए, कर्फ्यू पूरी तरह से लागू रहेगा और इसका कोई छूट अवधि नहीं होगी।
इंटरनेट बंदी का निर्णय:
गृह विभाग की सूचना के अनुसार, छात्र आंदोलन के कारण पूरे मणिपुर में अगले पांच दिनों के लिए इंटरनेट सेवा बंद कर दी गई है। यह कदम स्थिति को नियंत्रित करने के लिए उठाया गया है।
आवश्यक सेवाओं पर छूट:
दोनों जिलों में लागू कर्फ्यू के दौरान, स्वास्थ्य, सार्वजनिक स्वास्थ्य इंजीनियरिंग विभाग, नगर निगम के अधिकारियों, बिजली आपूर्ति, पेट्रोल पंप, अदालतों की गतिविधियाँ, उड़ान यात्रियों की आवाजाही और मीडिया कर्मियों के लिए छूट दी गई है।
छात्रों के विरोध प्रदर्शन:
बता दें कि सोमवार को मणिपुर के मुख्यमंत्री सचिवालय और इंफाल में राजभवन के सामने सैकड़ों छात्र प्रदर्शन कर रहे थे। वे इमा मार्केट (नुपी मार्केट) में एकत्रित हुए और वहां अपने घरों में लौटने से इंकार किया। पुलिस उन्हें वापस लौटने की अपील कर रही है, लेकिन छात्र बाजार की पहली मंजिल पर बंद हो गए हैं। कर्फ्यू के कारण मंगलवार को भी यह बाजार बंद है।
यहां पढ़े अन्य खबरें–
- खबरें और भी हैं mirrormedia.co.in पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं, आप हमसे जुड़ सकते हैं Facebook, Instagram, X अपने सुझाव या खबरें हमें mirrormedia2019@gmail.com पर भेजें।