
धनबाद: ठंड बढ़ने के साथ ही जिले भर के लोग बीमार हो रहे हैं। इसका सबसे ज्यादा असर बच्चों में देखने को मिल रहा है। बच्चों में वायरल संक्रमण के साथ ही अब निमोनिया के भी मामले सामने आ रहे हैं। जिले के एसएमएनसीएच और सदर अस्पताल में काफी संख्या में निमोनिया से पीड़ित बच्चे पहुंच रहे हैं।
पूरे मामले पर स्वास्थ्य विभाग के शिशु रोग विशेषज्ञ डॉक्टर जितेश रंजन ने बताया कि सर्दी बढ़ने के साथ वायरस, बैक्टीरिया और विभिन्न प्रकार के कीटाणु तेजी से प्रभावित कर रहे हैं। बच्चों को सर्दी-खांसी होने के बाद सीने में तेजी से बलगम जमा हो रही है। इसके बाद यह तेजी से निमोनिया का रूप धारण कर रहा है।
मेडिकल कॉलेज के शिशु रोग विभाग की मानें तो वायरल संक्रमण के कारण पहले जहां 30 से 40 बच्चे पहुंच रहे थे तो वहीं, अब इसकी संख्या 80 से ऊपर चली गई है। लगभग दोगुने से ज्यादा बच्चे बीमार हो रहे हैं। इस 80 में लगभग 15 बच्चे निमोनिया से पीड़ित मिल रहे हैं।
गौरतलब है कि एक बार फिर से निमोनिया महामारी की तरह चीन में फैल रही है। इसे लेकर अब केंद्र सरकार भी विभिन्न राज्यों को अलर्ट जारी कर रहा है।निमोनिया रोकथाम को लेकर स्वास्थ्य विभाग ने भी जागरूकता अभियान शुरू किया है।
वहीं सिविल सर्जन डॉक्टर चंद्रभानु प्रतापन ने बताया कि निमोनिया बच्चों में एक जानलेवा बीमारी है। संक्रमित बच्चों में सर्दी, खांसी के साथ यह धड़कनों को तेज कर देता है।बच्चे को सांस लेने में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। बच्चे कमजोर होने लगते हैं। ऐसे में समय रहते हुए तत्काल चिकित्सक से दिखाना चाहिए। निमोनिया को लेकर सभी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी को निर्देश जारी किया गया है।