जमशेदपुर : निजी स्कूलों की मनमानी का मामले बढ़ते जा रहे है। सरकारी आदेशों की अनदेखी कर निजी स्कूल अपनी मन की करने से बाज नहीं आ रहे है। ताजा मामला गोविंदपुर के विवेक विधालय का है। जहां बच्चों और अभिभावकों के प्रति स्कूल प्रबंधन का रवैया और मनमानी उसे सवालों के कठघरे में खड़ा करती है। मिली जानकारी के मुताबिक जहां एक ओर स्कूल प्रबंधन बच्चों के किसी भी मसले को लेकर बच्चों और अभिभावकों से मिलने से भी मना कर देता है। वहीं दूसरी ओर टयूशन फीस में बेतहाशा बढोतरी होती ही जा रही है। जिससे अभिभावक परेशान है। बता दें कि सरकार के आदेश के अनुसार जहां निजी स्कूलों को टयूशन फीस लेने की अनुमति है। वही विवेक विद्यालय ने टयूशन फीस को लगभग तीन गुना कर दिया और अब वही पेरेंट्स से वसूला जा रहा है। बताया जा रहा है कि वर्ष 2019-20 में टयूशन फीस के नाम पर मात्र 520 रुपया लिया जाता था, लेकिन जब से सरकार का आदेश आया कि टयूशन फीस के अलावे अन्य फीस नहीं लिया जाएगा, तब से स्कूल प्रबंधन फीस ही बढ़ाने लगे। सवाल यह है कि अचानक से फीस में इतनी वृद्धि आखिर क्यों? इतना ही नहीं स्कूल के एक छात्र को बिना किसी वजह स्कूल के ग्रुप से ही बाहर कर दिया गया। इस बारें में जब स्कूल प्रबंधन से बात की गई तो उनका कहना था कि ऐसा कोई मामला ही नहीं। जब फीस के मुद्दे पर पूछा गया तो किसी भी तरह की जानकारी देने से मना कर दिया गया। साथ ही कहा गया कि डीईओ साहब को सब जानकारी है। पिछले 2 सालों का फीस स्ट्रक्चर स्कूल प्रबंधन के पास उपलब्ध ना होने की बात भी कही गई।