रामगढ़: भारत निर्वाचन आयोग, नई दिल्ली द्वारा 19 एवं 20 मई, 2025 को दिल्ली स्थित IIIDEM कैंपस में आयोजित दो दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण कार्यक्रम में शामिल होने के लिए रामगढ़ जिले के वॉलिंटियर्स एवं बूथ अवेयरनेस ग्रुप (BAG) के सदस्यों को शुक्रवार को जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त चंदन कुमार ने समाहरणालय परिसर से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
प्रशिक्षण के लिए जिले से कुल 25 प्रतिभागी नामित किए गए हैं, जिनमें 10 वॉलिंटियर्स, 10 बूथ अवेयरनेस ग्रुप के सदस्य, 2 मास्टर ट्रेनर एवं 3 अन्य कर्मी शामिल हैं। सभी प्रतिभागी पहले बस के माध्यम से धनबाद पहुंचेंगे और वहां से ट्रेन द्वारा दिल्ली के लिए रवाना होंगे। यह प्रशिक्षण आगामी चुनावों के मद्देनज़र मतदाता जागरूकता को और अधिक सशक्त बनाने के उद्देश्य से आयोजित किया जा रहा है।
इस अवसर पर उप निर्वाचन पदाधिकारी रविंद्र कुमार गुप्ता सहित अन्य संबंधित पदाधिकारीगण भी उपस्थित थे। उपायुक्त चंदन कुमार ने प्रशिक्षण में शामिल हो रहे प्रतिनिधियों को शुभकामनाएं देते हुए अपेक्षा जताई कि वे प्रशिक्षण में प्राप्त ज्ञान को जिले में प्रभावी ढंग से लागू करेंगे और मतदाता जागरूकता अभियान को और अधिक मजबूती प्रदान करेंगे।