HomeELECTIONLok Sabha Election 2024Vote counting countdown: काउंटिंग ऑब्जर्वरों ने लिया मतगणना स्थल का जायजा

Vote counting countdown: काउंटिंग ऑब्जर्वरों ने लिया मतगणना स्थल का जायजा

मिरर मीडिया, डिजिटल डेस्क : Vote counting countdown काउंटिंग ऑब्जर्वर के. थवसीलन तथा डी.जे. वसावा ने आज देर शाम कृषि बाजार प्रांगण स्थित मतगणना स्थल का निरीक्षण किया।

उन्होंने धनबाद लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र के धनबाद, झरिया, सिंदरी, निरसा, बोकारो एवं चंदनकियारी के स्ट्रांग रूम तथा मतगणना हॉल तथा पोस्टल बैलट की गणना के लिए बनाए गए हॉल का निरीक्षण किया।

निरीक्षण के दौरान मतगणना हॉल में सीसीटीवी कैमरे, माइक्रो आब्जर्वर, काउंटिंग सुपरवाइजर, काउंटिंग असिस्टेंट, एआरओ का सिटिंग अरेंजमेंट, इनकोर में डाटा इंट्री के लिए हाई स्पीड इंटरनेट कनेक्शन, कम्प्यूटर सिस्टम, गिनती के लिए टेबल की संख्या, पर्याप्त रोशनी व पंखे की व्यवस्था इत्यादि का जायजा लिया।

साथ ही कृषि बाजार प्रांगण में पेयजल, निर्बाध विद्युत आपूर्ति, पावर बैकअप, मोबाइल टोइलेट, अग्निशमन वाहन, सुरक्षा इत्यादि को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

निरीक्षण से पूर्व उन्होंने जिला निर्वाचन पदाधिकारी माधवी मिश्रा से मतगणना को लेकर की गई तैयारी के संबंध में विस्तृत जानकारी प्राप्त की।

मौके पर एसएसपी हृदीप पी जनार्दनन, बोकारो के एआरओ ओमप्रकाश गुप्ता, चंदनकियारी के एआरओ प्रभाष कुमार दत्ता, सिंदरी के एआरओ विनोद कुमार, निरसा के एआरओ जियाउल अंसारी, धनबाद के एआरओ उदय रजक, झरिया की एआरओ हेमा प्रसाद, पोस्टल बैलट के एआरओ महेश्वर महतो, मुकेश कुमार बाउरी, संजय कुमार झा सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद थे।

  • खबरें और भी हैं mirrormedia.co.in पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं, आप हमसे जुड़ सकते हैं Facebook, Instagram, X अपने सुझाव या खबरें हमें mirrormedia2019@gmail.com पर भेजें।
Uday Kumar Pandey
Uday Kumar Pandeyhttps://mirrormedia.co.in
मैं उदय कुमार पाण्डेय, मिरर मीडिया के न्यूज डेस्क पर कार्यरत हूँ।

Most Popular