HomeELECTIONLok Sabha Election 2024Vote counting countdown: काउंटिंग के दिन धैर्य एवं शांति रखकर करें अपनी...

Vote counting countdown: काउंटिंग के दिन धैर्य एवं शांति रखकर करें अपनी ड्यूटी- जिला निर्वाचन पदाधिकारी

मिरर मीडिया, डिजिटल डेस्क : Vote counting countdown मंगलवार, 4 जून को कृषि बाजार समिति में मतगणना की जाएगी। इस दौरान विधि व्यवस्था बनाए रखने के लिए कृषि बाजार प्रांगण में मजिस्ट्रेट व पुलिस पदाधिकारी तथा यातायात व्यवस्था के लिए मजिस्ट्रेट व पुलिस पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गई है। प्रतिनियुक्त मजिस्ट्रेट एवं पुलिस पदाधिकारियों को आज न्यू टाउन हॉल में जिला निर्वाचन पदाधिकारी सुश्री माधवी मिश्रा एवं वरीय पुलिस अधीक्षक हृदीप पी जनार्दनन ने संयुक्त रूप से बैठक कर उन्हें ड्यूटी के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

कृषि बाजार में अनाधिकृत लोगों की एंट्री पर रहेगी पाबंदी:

जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने कहा कि सभी मजिस्ट्रेट एवं पुलिस पदाधिकारी धैर्य और शांति रखकर अपनी ड्यूटी करेंगे। कृषि बाजार में प्रवेश के लिए जिला प्रशासन ने फोटो युक्त पहचान पत्र जारी किए है। इसलिए अनाधिकृत लोगों का कृषि बाजार प्रांगण में प्रवेश न होने पाए, यह मेजिस्ट्रेट और पुलिस पदाधिकारी सुनिश्चित करेंगे।

जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने कहा कि लोकसभा चुनाव के दौरान जिस तरह सभी ने जिम्मेदारी पूर्वक अपने कर्तव्य का पालन किया, उसी तरह चुनाव के आखिरी चरण में भी जिम्मेदारी पूर्वक अपने कर्तव्य का पालन करेंगे।

उन्होंने कहा कि सभी सुबह 4:00 बजे तक प्रतिनियुक्त स्थान पर पहुंच जाएंगे और मतगणना समाप्ति तक सतर्क रहकर अपने स्थान पर मौजूद रहेंगे। मतगणना कर्मियों व मतगणना एजेंट को पहचान पत्र देखकर सही रास्ते से हॉल में प्रवेश कराएंगे। प्रवेश करने से पूर्व मोबाइल फोन, खाद्य सामग्री, इलेक्ट्रॉनिक गैजेट सहित अन्य प्रतिबंधित वस्तु किसी के पास नहीं है, की बारीकी से जांच करेंगे।

वहीं जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने पुनः दोहराते हुए कहा कि काउंटिंग एजेंट मतगणना हॉल से बाहर जरूर निकल सकते हैं। परंतु कृषि बाजार प्रांगण से एक बार बाहर निकलने के बाद उन्हें प्रवेश की अनुमति नहीं दी जाएगी। साथ ही बैठक के बाद सभी को कृषि बाजार पहुंचकर उनके प्रतिनियुक्त स्थल को एक बार देख लेने का निर्देश दिया।

वरीय पुलिस अधीक्षक ने कहा कि सभी पुलिस पदाधिकारी सतर्क रहकर अपनी ड्यूटी करेंगे और सुबह 4:00 बजे प्रतिनियुक्त स्थल पर योगदान देना सुनिश्चित करेंगे। उन्होंने सभी को सतर्क रहकर अपने कर्तव्य का पालन करने व लोगों के साथ अच्छा व्यवहार करने का अनुरोध किया।

कलेक्ट्रेट से कृषि बाजार पहुंचने के लिए रिंग कार व रिंग बस सेवा रहेगी उपलब्ध:

वहीं मतगणना के दिन, 4 जून 2024 को, मतगणना कार्य की समाप्ति तक मेमको मोड़ चौक से निरंकारी चौक तक जाने वाली सड़क में आम जनता के लिए वाहन लेकर आवागमन बंद रहेगा। पदाधिकारी, मतगणना कर्मी, मीडिया कर्मी के लिए कलेक्ट्रेट में पार्किंग की व्यवस्था रहेगी। कलेक्ट्रेट से रिंग कार सेवा तथा रिंग बस सेवा से उन्हें कृषि बाजार ले लाने और वापस कलेक्ट्रेट लाने की व्यवस्था रहेगी। प्रत्याशियों एवं उनके एजेंट के लिए मेमको मोड़ से गोल बिल्डिंग तथा मेमको मोड़ से कुर्मीडीह की ओर जाने वाले सड़क के सर्विस लेन पर पार्किंग की व्यवस्था रहेगी। मेमको मोड़ से निरंकारी चौक तक सड़क पर अवैध पार्किंग करने पर जुर्माना वसूला जाएगा।

बैठक में जिला निर्वाचन पदाधिकारी माधवी मिश्रा, वरीय पुलिस अधीक्षक हृदीप पी जनार्दनन, पर विकास आयुक्त सादात अनवर, एडीएम लॉ एंड ऑर्डर हेमा प्रसाद, एसडीओ उदय रजक, अपर नगर आयुक्त प्रकाश कुमार, डीटीओ दिवाकर सी द्विवेदी, डीपीआरओ सुनिल कुमार सिंह के अलावा पुलिस उपाधीक्षक मुख्यालय 2, पुलिस उपाधीक्षक यातायात व अन्य पदाधिकारी मौजूद थे।

  • खबरें और भी हैं mirrormedia.co.in पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं, आप हमसे जुड़ सकते हैं Facebook, Instagram, X अपने सुझाव या खबरें हमें mirrormedia2019@gmail.com पर भेजें।
Uday Kumar Pandey
Uday Kumar Pandeyhttps://mirrormedia.co.in
मैं उदय कुमार पाण्डेय, मिरर मीडिया के न्यूज डेस्क पर कार्यरत हूँ।

Most Popular