मतगणना तैयारी पूरी: DEO और SSP ने दिए सख्त निर्देश

Manju
By Manju
2 Min Read

डिजिटल डेस्क। जमशेदपुर : समाहरणालय सभागार जमशेदपुर में जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी व वरीय पुलिस अधीक्षक पीयूष पांडेय द्वारा मतगणना दिवस की तैयारियों को लेकर समीक्षा बैठक की गई। जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने मतगणना कार्य में निर्वाचन आयोग के सभी दिशा-निर्देशों के अक्षरशः अनुपालन को सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि मतगणना कार्य पूर्ण पारदर्शिता व निष्पक्षता के साथ संपादित हो, इसके लिए सभी व्यवस्थाएं सुव्यवस्थित ढंग से सुनिश्चित की जाएं। हर एक टेबल पर प्रशिक्षित कर्मियों की प्रतिनियुक्ति, मतगणना पर्यवेक्षकों व सहायक अधिकारियों की उपस्थिति, वीडियोग्राफी व्यवस्था तथा नियंत्रण कक्ष से सतत निगरानी सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए। स्ट्रॉन्ग रूम से ईवीएम की निकासी, मतगणना हॉल में टेबलों की संख्या, मतगणना की क्रमिक प्रक्रिया व राउंडवार परिणाम संप्रेषण की व्यवस्था पर भी विशेष बल दिया गया।

जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने पोस्टल बैलेट व ईटीबीपीएस मतों की गणना को लेकर भी अधिकारियों को आवश्यक निर्देश देते हुए कहा कि गणना के दौरान निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित प्रोटोकॉल का कड़ाई से पालन किया जाए। उन्होंने कहा कि सभी मतगणना टेबल पर पर्याप्त प्रकाश, संचार सुविधा एवं नियंत्रण की व्यवस्था रहे ताकि गणना प्रक्रिया बिना किसी व्यवधान के संपन्न हो सके।

वरीय पुलिस अधीक्षक ने को-ऑपरेटिव कॉलेज परिसर स्थित मतगणना स्थल के संपूर्ण परिसर की सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम सुनिश्चित किए जाने के निर्देश दिए। उन्होने स्पष्ट कहा कि बिना वैध पास के परिसर में अनाधिकृत प्रवेश वर्जित होगा।

Share This Article