डिजिटल डेस्क मिरर मीडिया: लोकसभा चुनाव को लेकर निगम कार्यालय में चला मतदाता हस्ताक्षर अभियान: लोकसभा चुनाव में धनबाद की जनता को जागरुक करने को लेकर गुरुवार को नगर निगम कार्यालय में मतदाता हस्ताक्षर अभियान के साथ साथ सेल्फी पोइंट भी लगाया गया।जिसमें नगर आयुक्त रविराज शर्मा समेत सभी अधिकारियों ने भाग लिया।
नगर आयुक्त ने मतदाताओं से की वोट डालने की अपील
वहीं मीडिया से बात करते हुए नगर आयुक्त ने बताया कि धनबाद के कुछ मतदान क्षेत्रो मे वोट प्रतिशत की कमी देखी गयी थी। जिसको लेकर निर्वाचन आयोग के आदेश पर खास कर युवाओं को मतदान के प्रति ज्यादा से ज्यादा जागरुक करने को लेकर लगातार अभियान चलाया जा रहा है इसी कडी में आज हस्ताक्षर अभियान के साथ साथ सेल्फी पोइंट भी लगाया गया है ।ताकी मतदाता ज्यादा से ज्यादा जागरुक हो और मतदान करें ।
यह भी पढ़े….
- 143 देशों की ग्लोबल हैप्पीनेस इंडेक्स में लगातार 7वीं बार फिनलैंड शीर्ष पर, भारत को मिला 126वां स्थान
- स्वीप कोषांग के तहत न्यू टाउन हॉल में चलाया गया मतदाता जागरूकता हस्ताक्षर अभियान, मतदाताओं से की गई वोट डालने की अपील
- स्वीप कोषांग के तहत पूर्वी टुंडी में निकाली गई मतदाता जागरूकता रैली, 25 मई को शत-प्रतिशत मतदान हेतु किया गया प्रेरित
यहां पढ़े अन्य खबरें–
खबरें और भी हैं mirrormedia.co.inपर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं, आप हमसे जुड़ सकते हैं Facebook, Instagram, X अपने सुझाव या खबरें हमें mirrormedia20