HomeELECTIONपंचायत चुनाव : तीसरे चरण के लिए मतदान जारी, लोगों में भारी...

पंचायत चुनाव : तीसरे चरण के लिए मतदान जारी, लोगों में भारी उत्‍साह, भीषण गर्मी में भी उमड़ रही मतदाताओं की भीड़

जमशेदपुर : पंचायत चुनाव के तीसरे चरण का मतदान आज सभी मतदान केंद्रों पर शुरू हो चुका है। पोटका, पटमदा व बोड़ाम प्रखंड में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के तीसरे चरण का मतदान शांतिपूर्ण वातावरण में चल रहा है। मंगलवार सुबह 7 बजे से सभी मतदान केंद्रों में वोटिंग शुरू हो चुकी है।

मतदाता अपने मताधिकार के प्रयोग को लेकर काफी उत्साहित नजर आ रहे हैं। भीषण गर्मी में भी सभी मतदान केंद्रों पर सुबह से ही मतदाताओं की भीड़ उमड़ रही है। मतदान को लेकर अहले सुबह से ही मतदान केंद्रों पर मतदाता लंबी लाइन में खड़े होकर अपनी बारी का इंतजार कर रहे हैं।

बुजुर्ग, दिव्यांग, मिलेनियम मतदाता तथा अन्य सभी आयु वर्ग के वोटर्स भी सहभागिता दिखाते हुए बढ़ चढ़कर मतदान कर रहें है।

सुबह 7 बजे से 11 बजे तक बोडाम में 55.88 प्रतिशत पतमदा में 52.98 पोटका में 51.22 प्रतिशत मतदान किए जा चुके हैं। मतदान केंद्रों पर सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम भी किए गए। वहीं पटमदा प्रखंड के विभिन्न मतदान केंद्रों का उप विकास आयुक्त द्वारा निरीक्षण कर विधि व्यवस्था के संधारण का जायजा लिया गया।

Most Popular