11 नवंबर को वोटिंग: 2.56 लाख+ मतदाता, 13 प्रत्याशी, 300 बूथ की वेबकास्टिंग से निगरानी

Manju
By Manju
2 Min Read

डिजिटल डेस्क। जमशेदपुर : घाटशिला विधानसभा उपचुनाव में 11 नवंबर को मतदान होना है। सुगम, स्वतंत्र, निष्पक्ष, पारदर्शी व भयमुक्त वातावरण में मतदान प्रक्रिया के सफल संपादन के लिए जिला निर्वाचन पदाधिकारी कर्ण सत्यार्थी के निर्देश पर सभी प्रशासनिक तैयारियों को पूरा कर लिया गया है।

घाटशिला विधानसभा उप चुनाव में कुल निर्वाचन लड़ने वाले अभ्यर्थियों की संख्या तेरह (13) है जिनमें 12 पुरूष व 01 महिला अभ्यर्थी शामिल हैं। उप चुनाव में कुल 256352 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। जिसमें 125114 पुरुष, 131235 महिला व 3 थर्ड जेंडर मतदाता शामिल हैं। बता दें कि इस बार 2738 दिव्यांग, 372 सर्विस वोटर, 01 ओवरसीज इलेक्टर तथा 16601 युवा मतदाता उप निर्वाचन में अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे।

जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने घाटशिला विधानसभा क्षेत्र के सभी मतदाताओं से अपील करते हुए कहा कि निर्भिक होकर अपने मताधिकार का प्रयोग करें। सभी मतदान केन्द्रों में सुबह 7 बजे से शाम 5 बजे तक मतदाता मतदान कर सकेंगे। मतदान केन्द्रों की वेबकास्टिंग से निगरानी की जाएगी। मतदान केन्द्रों में एश्योर्ड मिनिमम फैसिलिटी सुनिश्चित किया गया है। वैसे दिव्यांग व वरिष्ठ मतदाता जो मतदान के लिए मतदान केंद्र जाना चाहते हैं उनके आवागमन के लिए वाहन, व्हीलचेयर, रैंप, वॉलंटियर की व्यवस्था रहेगी।

Share This Article