सीएमओ कार्यालय से एक कर्मचारी कागजात लेकर पहुंचा था ED ऑफिस
मिरर मीडिया : अवैध खनन मामले में झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को ED कार्यालय के तरफ से समन जारी किया था । आज सुबह 11:30 बजे ईडी कार्यालय पहुंचना था । लेकिन हेमंत सोरेन के पूर्वनिर्धारित शेड्यूल होने के कारण मुख्यमंत्री आज ईडी कार्यालय नहीं पहुंचे लेकिन सीएमओ के तरफ से कागजात लेकर ऑफिस के कर्मचारी ED कार्यालय सीएम हेमंत सोरेन की बातों को लेकर पहुंचे। जबकि शाम को 4 बजे के बाद मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का काफिला ED दफ्तर के सामने से होकर बिरसा मुंडा एयरपोर्ट के लिए निकला जहाँ से पहले से तय कार्यक्रम के लिए वे रायपुर के लिए रवाना हो गए।
सीएम हेमंत सोरेन का ईडी को ललकार कहा अपराधी हूं तो घर से करे गिरफ्तार
वहीं मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ED की कार्रवाई के विरोध में झारखंड मुक्ति मोर्चा ने आज रांची के मोराबादी मैदान में मैदान रैली का आयोजन किया
रांची का मोराबादी मैदान आज झारखंड मुक्ति मोर्चा के आक्रोश का गवाह बना प्रदेशभर से आए कार्यकर्ताओं ने ईडी की हानियां कार्रवाई का जमकर विरोध किया झामुमो कार्यकर्ताओं तीर धनुष और पारंपरिक हथियार के साथ रांची के मोराबादी मैदान से प्रदर्शनकारी का कारवां मुख्यमंत्री आवास के पास पहुंचा जहां हजारों की संख्या में झारखंड मुक्ति मोर्चा के कार्यकर्ता जमा हुए और केंद्र सरकार और भाजपा के खिलाफ जमकर नारेबाजी की इस दौरान कांके रोड के ट्रैफिक को डायवर्ट किया गया ताकि जाम की समस्या ना हो एक तरफ का रोड पूरी तरह से ब्लॉक कर दिया गया।
झामुमो की महिला नेत्री राजसभा सांसद महुआ मांझी भी इस प्रदर्शन रैली में शामिल रही और उन्होंने कहा कि आज कार्यकर्ताओं की या भीड़ यह बतलाना चाहती है कि वे अपने नेतृत्व के साथ खड़े हैं वह अपने नेता के खिलाफ षड्यंत्र का विरोध कर रहे हैं
यदि मैंने किसी की हत्या या कोई और गुनाह किया हो तो पूछताछ क्यों करते हो मुझे सीधा गिरफ्तार क्यों नहीं करते – हेमंत सोरेन
वहीं झारखंड मुक्ति मोर्चा और वर्तमान में मुख्यमंत्री झारखंड हेमंत सोरेन सीएम आवास के पास आए और संकट की घड़ी में साथ खड़े रहने का जज्बा अपने पार्टी के हजारों से अधिक कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए ED की कार्रवाई के बारे में कहा कि हमें समन क्यों भेजा जाता है यदि मैंने किसी की हत्या या कोई और गुनाह किया हो तो पूछताछ क्यों करते हो मुझे सीधा गिरफ्तार क्यों नहीं किया जाता जैसा कि मुझे सुनने में आ रहा है कि EDके ऑफिस की सुरक्षा बढ़ा दी गई है भाजपा ऑफिस की सुरक्षा बढ़ा दी गई है ऐसा कौन सा जरूरत आन पड़ा है कि इन ऑफिसों की सुरक्षा बढ़ाई गई है आने वाले समय में राजनीतिक तरीके से इनको ऐसा जवाब दिया जाए की फिर सर उठाने लायक भी ना रहे झारखंड में मौजूदा सरकार पूरा 5 साल अपना कार्यकाल पूरा करेगा हमारा वादा आप सभी से है।
दरअसल मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को ईडी का संबंध मिलने के बाद झामुमो बौखलाई हुई है। कार्यकर्ताओं का तेवर बताते हैं कि झामुमो आगे भी विरोध जारी रख सकती है।