कोरोना वायरस एक बार फिर एशिया में पैर पसारता नजर आ रहा है। हिंदुस्तान टाइम्स और ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट्स के अनुसार, हांगकांग और सिंगापुर में कोविड के मामलों में तेज़ बढ़ोतरी दर्ज की गई है, जिससे स्वास्थ्य विभागों ने अलर्ट जारी कर दिया है।
हांगकांग में गंभीर मामलों का रिकॉर्ड टूटा
हांगकांग के सेंटर फॉर हेल्थ प्रोटेक्शन के मुताबिक, 3 मई को समाप्त सप्ताह में कोविड से 31 गंभीर मामले सामने आए, जिनमें कुछ मौतें भी शामिल हैं। यह पिछले एक साल का सबसे बड़ा आंकड़ा है। सांस से संबंधित सैंपलों में भी कोविड पॉजिटिव मामलों का स्तर एक साल में सबसे ऊंचा रहा।
सिंगापुर में 28% की बढ़ोतरी
सिंगापुर में भी हालात तेजी से बिगड़ते दिख रहे हैं। 3 मई तक के सप्ताह में कोविड मामलों में 28% की वृद्धि दर्ज की गई। 14,200 नए केस सामने आए, जो एक साल में सबसे ज्यादा हैं। सिंगापुर अब केवल तभी कोविड के आंकड़े जारी करता है जब मामलों में अचानक तेज़ उछाल आए।
क्यों बढ़ रहे हैं मामले?
स्वास्थ्य विशेषज्ञों का मानना है कि लोगों की कमजोर होती इम्यूनिटी इसकी वजह हो सकती है। हालांकि राहत की बात ये है कि मौजूदा वेरिएंट पहले की तरह न तो बहुत खतरनाक हैं, न ही बहुत तेजी से फैलते हैं।
चेतावनी लेकिन घबराहट नहीं
विशेषज्ञों का कहना है कि स्थिति पर नज़र रखी जा रही है और ज़रूरत पड़ी तो पाबंदियाँ भी लगाई जा सकती हैं। आम लोगों को सतर्क रहने, मास्क पहनने और भीड़भाड़ से बचने की सलाह दी गई है।