धनबाद। उपायुक्त माधवी मिश्रा की अध्यक्षता में शुक्रवार को समाहरणालय में आयोजित जनता दरबार में जिले भर से पहुंचे लोगों ने अपनी समस्याएं रखीं। इसमें भूमि विवाद, विस्थापन, मापी में बाधा और प्रशासनिक उदासीनता से जुड़े मामलों पर खुलकर चर्चा हुई।
जनता दरबार में कतरास से पहुंचे एक व्यक्ति ने बताया कि छाताबाद मौजा में उसकी 1.50 कट्ठा जमीन है, जिसकी रसीद कटवाने के लिए उसने बाघमारा अंचल कार्यालय में आवेदन दिया। अंचल अधिकारी और अंचल निरीक्षक ने रसीद निर्गत करने का आदेश दे दिया, बावजूद इसके कर्मचारी रसीद काटने में टालमटोल कर रहे हैं। इस पर उपायुक्त ने तत्काल संज्ञान लेते हुए अंचल अधिकारी बाघमारा को निर्देश दिया कि वे मामले का त्वरित समाधान सुनिश्चित करें।
इसी तरह, कतरास क्षेत्र की केशलपुर हाउस कुम्हार बस्ती के निवासियों ने उपायुक्त को बताया कि बीसीसीएल की आउटसोर्सिंग परियोजना के विस्तार में सुरक्षा मानकों की अनदेखी करते हुए भारी ब्लास्टिंग की जा रही है। इससे बस्ती के मकानों में दरारें आ गई हैं और लोग भय के साए में जीवन व्यतीत कर रहे हैं। ग्रामीणों ने उपायुक्त से इस दिशा में हस्तक्षेप कर राहत दिलाने की मांग की।
एक अन्य शिकायत राउरकेला, उड़ीसा से आए व्यक्ति ने की, जिसने बताया कि उसने धनबाद में जमीन खरीदी है, लेकिन कुछ दबंग लोग मापी प्रक्रिया में बाधा डाल रहे हैं।
जनता दरबार में इस प्रकार की कई अन्य शिकायतें भी उपायुक्त के समक्ष प्रस्तुत की गईं, जिन पर संबंधित विभागों को आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दिए गए। इस अवसर पर सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा नियाज अहमद सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।