धनबाद : फ्लाईओवर निर्माण की जद में गुलजारबाग–वासेपुर के सैकड़ों परिवार, पुनर्वास नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी

KK Sagar
2 Min Read

मटकुरिया धनबाद से विनोद बिहारी महतो चौक तक प्रस्तावित फ्लाईओवर निर्माण कार्य के कारण गुलजारबाग वासेपुर क्षेत्र में रहने वाले करीब 220 से 225 झुग्गी-झोपड़ी परिवारों पर विस्थापन का खतरा मंडरा रहा है। इलाके में भय और अनिश्चितता का माहौल बना हुआ है।

पुनर्वास के आश्वासन पर अमल नहीं

स्थानीय लोगों के अनुसार, 10 मई 2024 को एक समाचार पत्र में प्रकाशित खबर के माध्यम से सरकार ने प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत प्रभावित परिवारों के पुनर्वास का आश्वासन दिया था, लेकिन अब तक किसी प्रकार की ठोस व्यवस्था नहीं की गई है।

तेजी से चल रहा निर्माण कार्य

फ्लाईओवर निर्माण कार्य वर्तमान में तेजी से प्रगति पर है। निर्माण स्थल पर भारी मशीनें तैनात कर दी गई हैं, जिससे आसपास रहने वाले लोग स्वयं को अत्यधिक प्रभावित और असुरक्षित महसूस कर रहे हैं।

उपायुक्त को सौंपा गया था आवेदन

आम आदमी पार्टी धनबाद के कार्यकर्ताओं ने पूर्व में उपायुक्त से मुलाकात कर प्रभावित परिवारों के पुनर्वास की मांग को लेकर आवेदन सौंपा था, लेकिन अब तक इस दिशा में कोई सकारात्मक पहल नहीं हो पाई है।

गुलजारबाग वासेपुर में हुई बैठक

4 जनवरी को 11 बजे गुलजारबाग वासेपुर में आम आदमी पार्टी द्वारा बैठक आयोजित की गई, जिसमें 100 से अधिक स्थानीय लोग शामिल हुए। बैठक में लोगों ने अपनी चिंता और नाराजगी व्यक्त की।

आंदोलन की दी चेतावनी

बैठक में लोगों ने स्पष्ट कहा कि यदि झारखंड सरकार और केंद्र सरकार द्वारा शीघ्र पुनर्वास की ठोस व्यवस्था नहीं की गई, तो वे अनिश्चितकालीन धरना-प्रदर्शन एवं आंदोलन करने को बाध्य होंगे।

कई कार्यकर्ता रहे मौजूद

बैठक में गुलजारबाग वासेपुर के स्थानीय लोगों के साथ आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता राजेश, समरेंद्र, संजय सिंह, जितेंद्र सिंह, सदरे आलम, नीतीश, मोहम्मद जावेद अख्तर सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

TAGGED:
Share This Article
उत्कृष्ट, निष्पक्ष, पारदर्शिता और ईमानदारी - पत्रकारिता की पहचान है k k sagar....✍️....