झारखंड राज्य सरकार आपदा प्रबंधन प्राधिकार गृह, कारा एवं आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा मौसम पुर्वानुमान को लेकर चेतावनी जारी की गई है। पूर्वानुमान पदाधिकारी, मौसम केन्द्र, राँची, झारखण्ड द्वारा विशेष प्रेष विज्ञप्ति जारी कर झारखण्ड राज्य में दिनांक 02 एवं 03 अगस्त, 2024 के लिए भारी वर्षा की चेतावनी दी गई है।
राज्य के सभी उपायुक्त को जारी अधिसूचना के मुताबिक दिनांक 2 एवं 3 अगस्त को भारी बारिश को देखते हुए आवश्यक सुरक्षात्मक कार्रवाई के निर्देश दिये हैं।