Homeराज्यJamshedpur Newsजलापूर्ति बाधित क्षेत्रों में लगातार टैंकर से मुहैया कराया जा रहा पानी

जलापूर्ति बाधित क्षेत्रों में लगातार टैंकर से मुहैया कराया जा रहा पानी

जमशेदपुर : जलापूर्ति बाधित होने वाले क्षेत्रों में टैंकर से जलापूर्ति करने का कार्य लगातार किया जा रहा है और आज नगर निगम के कई क्षेत्रों में टैंकर से जलापूर्ति किया गया। ताकि लोगों को पानी की समस्या उत्पन्न ना हो।

गौर बस्ती, पोस्ट ऑफिस रोड, संकोसाई रोड नंबर 1, संकोसाई रोड नंबर 5, सुखना बस्ती, बालिगुमा, उलीडीह, कृष्णा नगर आदि क्षेत्रों में टैंकर से पानी उपलब्ध कराया गया। कार्यालय द्वारा जलापूर्ति से संबंधित कार्यों को देखने के लिए अधिकारियों व कर्मियों की प्रतिनियुक्ति कर आवश्यक निर्देश दिए गए हैं और उन्हें बताया गया है कि पानी की समस्या वाले क्षेत्रों में तत्काल टैंकर भेजकर पानी मुहैया कराएं।

Most Popular