डिजिटल डेस्क। जमशेदपुर: छोटा गोविंदपुर योजना के तहत आने वाले 21 पंचायतों के निवासियों को आज से गंभीर जल संकट का सामना करना पड़ेगा। पेयजल आपूर्तिकर्ता एजेंसी ने बकाया राशि का भुगतान न होने के कारण अनिश्चितकालीन समय के लिए पानी की आपूर्ति रोकने का फैसला किया है।
प्रभावित आबादी: पानी की आपूर्ति ठप होने से लगभग डेढ़ लाख की आबादी प्रभावित होगी।
कारण: जेमिनी एजेंसी ने पेयजल एवं स्वच्छता विभाग पर 22 महीने का बकाया भुगतान न करने का आरोप लगाते हुए 1 नवंबर से आपूर्ति बंद करने का निर्णय लिया है।
विभाग और ठेकेदार की प्रतिक्रिया
पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के अधिकारी आकाश जायसवाल ने बताया कि उन्होंने जेमिनी एजेंसी के ठेकेदार अरुण कुमार से पानी की आपूर्ति ठप न करने का आग्रह किया है।
वहीं जेमिनी एजेंसी के ठेकेदार अरुण कुमार ने अपनी मजबूरी बताते हुए कहा कि वे पेयजल व स्वच्छता विभाग को बकाया भुगतान के लिए एक दर्जन से भी अधिक बार पत्राचार कर चुके हैं, लेकिन कोई हल नहीं निकला।
बता दें कि भुगतान न होने के कारण एजेंसी ने यह कड़ा कदम उठाया है, जिससे क्षेत्र में जल संकट गहरा गया है। स्थानीय लोगों को अब इस समस्या से निपटने के लिए वैकल्पिक व्यवस्था करनी होगी।

