बागबेड़ा हाउसिंग कॉलोनी में कम नहीं हो रहा जल संकट, लोगों परेशान

Anupam Kumar
3 Min Read

जमशेडपुर।बागबेड़ा हाउसिंग कॉलोनी जलापूर्ति योजना के तहत बागबेड़ा कॉलोनी वासियों के बीच 48 घंटा के अंदर नियमित रूप से पानी की आपूर्ति नहीं की जाएगी तो बिष्टुपुर फिल्टर पंप हाउस के समीप गोल चक्कर के सड़क को जाम कर दिया जाएगा। उक्त बातें बन्ना गुप्ता फैंस क्लब के अध्यक्ष अनिल सिंह एवं बागबेड़ा कॉलोनी के पूर्व पंचायत समिति सदस्य सुनील तिवारी ने संयुक्त रूप से बागबेड़ा कॉलोनी वासियों के साथ फिल्टर पंप हाउस के निरीक्षण के दौरान कही है।
इसके पूर्व बन्ना गुप्ता फैंस क्लब के अध्यक्ष अनिल सिंह एवं बागबेड़ा कॉलोनी पंचायत के पूर्व पंचायत समिति सदस्य सुनील तिवारी के संयुक्त नेतृत्व में बागबेड़ा कॉलोनी वासियों के साथ बिष्टुपुर स्थित फिल्टर पंप हाउस का मजदूरों के द्वारा साफ सफाई किए जाने का निरीक्षण किए। निरीक्षण के दौरान पंप हाउस में तैनात पीएचडी विभाग के एसडीओ सागर सिंह एवं जेई सत्यप्रकाश पांडे से पिछले कई दिनों से पंप हाउस में चल रहे साफ-सफाई का प्रगति रिपोर्ट से अवगत हुए।
सारी जानकारी से अवगत होने के पश्चात बन्ना गुप्ता फैंस क्लब के अध्यक्ष अनिल सिंह ने कहा कि जनता की जनहित से समस्याओं का समाधान हेतु स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता पिछले महीनों जुबली पार्क का जिस तरीका से गेट खुलवाने का कार्य किए हैं उसी तर्ज पर बागबेड़ा कॉलोनी वासियों के वर्तमान में पानी की समस्याओ से निजाद के लिए पंप हाउस का पानी स्वयं चालू कर दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि विगत कई दिनों से साफ सफाई के नाम पर पानी को लेकर स्थानीय जनता को परेशान करने का अधिकार किसी को नहीं है। इस कारण 48 घंटा के अंदर पानी चालू नहीं किया जाएगा तो स्वयं पानी चालू कर पूर्व की भांति कॉलोनी वासियों को सप्लाई वाला पानी की आपूर्ति करेंगे।
वहीं पूर्व पंचायत समिति सदस्य सुनील तिवारी ने पीएचडी विभाग के दोनों पदाधिकारियों को कहा कि पंप हाउस के साफ सफाई के नाम पर विगत कई दिनों से कॉलोनी वासियों को पानी की आपूर्ति बंद करके रखना जनहित में उचित नहीं है। अगर विभाग के पदाधिकारी पानी आपूर्ति नहीं करेंगे तो स्थानीय जनता के साथ हम लोग स्वयं पंप हाउस का पानी चालू कर देंगे।
वहीं पीएचडी विभाग के एसडीओ सागर सिंह एवं सत्य प्रकाश पांडे ने कहा कि मजदूरों के द्वारा साफ सफाई का कार्य लगातार जारी है। विभाग के कार्यपालक अभियंता से वस्तु स्थिति से अवगत कराकर यथाशीघ्र कलौनी वासियों के बीच पानी की आपूर्ति की जाएगी।
इस मौके पर महेंद्र, रघु, भोला सिंह, अंजनी पाण्डेय, परविंदर, मृत्युंजय, अमन गुप्ता, प्रदीप, राकेश ठाकुर, परीक्षित, राजकुमार, विजय पांडे सहित कई लोग उपस्थित थे।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *