पानी का संकट: गोविंदपुर में जल आपूर्ति ठप, डेढ़ लाख लोग प्यासे

Manju
By Manju
2 Min Read

डिजिटल डेस्क। जमशेदपुर : गोविंदपुर जलापूर्ति योजना के तहत पानी की आपूर्ति न होने से 21 पंचायतों के करीब 1.50 लाख लोग परेशान हैं। पानी की यह योजना एजेंसी जेमिनी एंटरप्राइजेज नामक कंपनी चला रही है।

​ग्रामीणों का कहना है कि वे हर महीने जल शुल्क का भुगतान कर रहे हैं, फिर भी उन्हें पानी नहीं मिल रहा है। कंपनी पर आरोप है कि विभाग ने पिछले 19 महीनों से करीब 1.50 करोड़ रुपये का बकाया भुगतान नहीं किया है, जिस वजह से पानी की आपूर्ति रोक दी गई है।

​इस मुद्दे को लेकर ग्रामीणों ने कई बार विरोध प्रदर्शन किया है। आजसू पार्टी ने भी इस समस्या पर ध्यान देते हुए आंदोलन करने की चेतावनी दी है। ​हालांकि एजेसी जेमिनी एंटरप्राइजेज ने 1 सितंबर को विभाग को पत्र लिखकर बताया था कि अगर 7 सितंबर तक बकाया राशि का भुगतान नहीं किया गया तो वे जल आपूर्ति रोक देंगे। अब कंपनी ने 8 सितंबर से पानी की सप्लाई अनिश्चित काल के लिए बंद कर दी है।

​इस बीच ग्रामीण अपनी प्यास बुझाने के लिए दर-दर भटक रहे हैं और उन्हें काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। उनका कहना है कि अगर जल्द ही इसका समाधान नहीं हुआ तो वे उपायुक्त कार्यालय का घेराव करेंगे।

Share This Article