मिरर मीडिया : आजादी के 75वें अमृत महोत्सव के तहत धनबाद पीएचडी परिसर बेकारबांध से पेयजलपूर्ति योजना के तहत जल जीवन मिशन को लेकर लोगों को जागरूक करने और जल के महत्व के बारे में जानकारी देना के लिए जागरूकता रथ रवाना किया गया। इस दौरान विक्रांत भगत कार्यपालक अभियंता द्वारा जल गुणवत्ता निगरानी एवं अनुश्रवण को लेकर जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया।
इस मौके पर कार्यपालक अभियंता विक्रम भगत ने जानकारी देते हुए कहा कि हर घर में नल का कनेक्शन द्वारा शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराना प्राथमिकता है। साथ ही जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना करते हुए कहा कि जल जीवन मिशन सरकार की महत्वकांक्षी योजना है, जिसके तहत वर्ष 2024 तक प्रत्येक घरों में नल कनेक्शन देकर शुद्ध पेयजल देना प्राथमिकता है। इस अभियान में समुदायों की भागीदारी सुनिश्चित कर इसे टिकाऊ बनाना है।

