मिरर मीडिया : उप विकास आयुक्त शशि प्रकाश सिंह के निर्देश पर सोमवार को जिला परिषद की आंतरिक निधि से निरसा में 9 व एगारकुंड में 8 टैंकर से पानी की सप्लाई की गई।
निरसा के प्रखंड विकास पदाधिकारी विकास कुमार राय ने बताया कि आज 9 टैंकर से पोद्दारडीह, उपचुड़िया, मझलाडीह, दामभूनी, तितोरिया सहित अन्य पंचायतों में पानी सप्लाई की गई।

वहीं एगारकुंड के प्रखंड विकास पदाधिकारी विनोद कुमार करमाकर ने कहा कि आज 8 टैंकर से गोपीनाथपुर, शिवलीबाड़ी, डूमरकुंडा सहित अन्य पंचायतों में टैंकर से पानी की सप्लाई की गई।