डिजिटल डेस्क। मिरर मीडिया: केरल में हो रही लगातार बारिश ने आम जनजीवन को पूरी तरह से अस्तव्यस्त कर दिया है। वहीं,वायनाड में लैंडस्लाइड के बाद मरने वालों की संख्या अब 344 तक पहुंच गई है। जबकि सैकड़ों लोग अभी भी लापता हैं। बता दें कि केरल के वायनाड जिले में मंगलवार सुबह कई जगहों पर भारी बारिश के बाद लैंडस्लाइड हो गया जिसके बाद यह हादसा हो गया। लैंडस्लाइड से हुए भीषण हादसे में मरने वालों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। वहीं, इस भीषण हादसे में अब तक 300 से अधिक घर बुरी तरह से क्षतिग्रत हो चुके हैं।
1300 से अधिक बचावकर्मी हुए तैनात
वहीं,वायनाड में भीषण भूस्खलन के बाद से पांचवें दिन भी बचाव अभियान जारी है। आज भी 1300 से अधिक बचावकर्मी, भारी मशीनरी और अत्याधुनिक उपकरण लगाकर भूस्खलन में फंसे लोगों की तलाश में लगे हैं।
बचाव अभियान की खास बात ये है कि तलाशी और बचाव के क्षेत्र में विशेषज्ञता रखने वाली निजी कंपनियां और स्वयंसेवक भी सेना, पुलिस और आपातकालीन सेवा इकाइयों के नेतृत्व में अभियान में शामिल हो गए हैं।
300 से अधिक लोग अभी भी प्रभावित
30 जुलाई की सुबह वायनाड जिले में हुए भीषण भूस्खलन में अब तक 344 लोगों की मौत हो गई और 273 लोग घायल हो गए। लगभग 300 लोगों के लापता होने का संदेह है और बचाव दल को नष्ट हो चुके घरों और इमारतों में तलाशी के दौरान जलभराव वाली मिट्टी सहित प्रतिकूल परिस्थितियों से जूझना पड़ रहा है।
यहां पढ़े अन्य खबरें–
- खबरें और भी हैं mirrormedia.co.in पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं, आप हमसे जुड़ सकते हैं Facebook, Instagram, X अपने सुझाव या खबरें हमें mirrormedia2019@gmail.com पर भेजें।